राजस्थान चुनाव

इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं, सभी पार्टियां कमर कस के तैयारियों में जुटी हुई हैं.

Zee Salaam Web Desk
Sep 30, 2023

सीएम गहलोत का वेतन

सीएम गहलोत सियासत के जादूगर कहलाते हैं.आपको बताते हैं कि राजस्थान के सीएम गहलोत का वेतन कितना है.

सीएम गहलोत का कितना वेतन है

मंत्रियों के वेतन (दूसरा संशोधन) विधेयक 2019 के अनुसार अशोक गहलोत को बतौर मुख्यमंत्री 75,000 रुपये सैलरी मिलती है.

विधायक के रूप में भी 35000 सैलरी

जबकि उन्हें विधायक के रूप में भी 35000 सैलरी मिलती है.

महीने का 1 लाख 75 हजार रुपये वेतन

उन्हें मिलने वाले भत्ते मिलकर उन्हें तकरीबन महीने की 1 लाख 75 हजार रुपये वेतन मिलता है.

विधानसभा के सदस्य

सीएम गहलोत साल 2003 से लगातार राजस्थान विधानसभा के सदस्य हैं. इस दौरान वो तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं.

सीएम गहलोत की सैलेरी

विधायक होने के नाते पहले टर्म के 35000 रूपये और फिर अगले चार टर्म के 32000 हजार रूपये पेंशन मिलती है.

सीएम अशोक गहलोत

इसके अलावा 70 से अधिक उम्र होने के चलते इसपर 20 फीसदी अतिरिक्त मिलता है.

80400 रूपये पेंशन

यानि विधायक के तौर पर सीएम गहलोत को 80400 रूपये पेंशन मिलती है.

25000 हजार रूपये पेंशन

सीएम गहलोत 5 बार सांसद रहने के नाते उन्हें पहले कार्यकाल की 25000 हजार रूपये पेंशन मिलती है.

49000 पेंशन

इसके साथ ही बाकी चार टर्म मिलकर उन्हें 49000 पेंशन मिलती है.

SP रैंक का अधिकारी मौजूद

सीएम गहलोत के सुरक्षा के कई घेरे होते हैं. जब वह किसी जिले के दौरे पर जाते हैं तो उनके साथ SP रैंक का अधिकारी मौजूद रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story