पितृ दोष

पितरों का अपमान करने वाले लोग पितृ दोष का लग जाता है. जो जीवन भर किसी ना किसी रूप में कष्ट देता है.

Pragati Awasthi
Sep 30, 2023

सांप

ऐसी मान्यता है कि सांप को मारने पर भी पितृ दोष लगता है.

पितरों का अपमान

पितरों का विधि विधान से अंतिम संस्कार ना हो तो भी पितृदोष लगता है.

पितृ नाराज

पितरों का श्राद्ध ना करने पर भी पितृ नाराज हो जाते हैं.

पेड़ कटवाना

पीपल, नीम, बरगद का पेड़ कटवाने पर भी पितृ दोष लगता है.

अच्छा समय आएगा

पितृपक्ष को पितरों के ऋण से मुक्ति पाने का सबसे अच्छा समय बताया गया है.

नियमों का रखें ध्यान

विधि पूर्वक किया गया तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध पितृदोष को दूर करता है.

काले तिल

पीपल के पेड़ में जल में काले तिल मिलाकर दक्षिण दिशा में पितरों की शांति के लिए अर्घ्य दें.

जीवन भर खुशियां

पितर एक बार प्रसन्न हो गये आपको जीवन की हर परेशानी खुद ही हल हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story