ये पक्षी सिर्फ पीता है बारिश का पानी

Sneha Aggarwal
Aug 13, 2023

पानी

पूरी दुनिया में हर एक जीव के लिए पानी बहुत आवश्यक है.

मौत

वहीं, अगर कोई इंसान एक सप्ताह तक पानी ना पिएं, तो उसकी मौत हो सकती है.

पशु-पक्षी

इंसानों की तरह पशु-पक्षियों को जिंदा रहने का लिए पानी चाहिए होता है.

एक साल में 1 बार

लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा पक्षी है, जो सालभर में केवल एक ही बार पानी पीता है.

जैकोबिन कोयल

इस पक्षी को जैकोबिन कोयल कहा जाता है.

चातक

इसके अलावा इस पक्षी को चातक के नाम से भी जाना जाता है.

बारिश

यह पक्षी केवल बारिश का पानी पीता है.

कहा पाया जाता है

जैकोबिन कोयल केवल एशिया और अफ्रीका महाद्वीप में पाया जाता है.

बारिश की बूंद

भारतीय साहित्य के मुताबिक, यह पक्षी बारिश की पहली बूंद को पीता है.

जल स्त्रोत

इसकेअलावा वह किसी भी और जल स्त्रोत से पानी नहीं पीता है.

साफ पानी

इस अगर साफ पानी की किसी झील में डाल दिया जाए, तो यह अपनी चोंच बंद कर लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story