जोधपुर से कुछ ही घंटे की दूरी पर बसा है ये खूबसूरत हिल स्टेशन

Aman Singh
Sep 15, 2024

माउंट आबू राजस्थान में स्थित एक सुंदर और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है.

जोधपुर से माउंट आबू की दूरी लगभग 260 किमी है.

अरावली की पहाड़ियों की सबसे अधिक ऊंचाई पर, लगभग 1,722 मीटर समुद्र तल से ऊपर माउण्ट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है.

महाराजाओं के शासन के समय शाही परिवारों के लिए, अवकाश बिताने का यह सर्वाधिक पसंदीदा स्थल हुआ करता था

माउंट आबू अपने ठंडे और सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है.

इस हिल स्टेशन में कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनमें से एक प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर शामिल है.

प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर इस हिल स्टेशन में बहुत से हरे-भरे जंगल, झरने और झीले हैं.

माउंट आबू कई धार्मिक स्मारकों के लिए भी प्रसिद्ध है जिसमें दिलवाड़ा के मंदिर, ब्रह्माकुमारी आश्रम, गुरूशिखर और जैन-तीर्थ मुख्य हैं.

माउंट आबू के मध्य में स्थित नक्की लेक भारत की पहली मानव निर्मित झील है. ये झील लगभग 80 फिट गहरी और 1/4 मील चौड़ी है.

ऐसा माना जाता है कि इस झील की रचना देवताओं ने अपने नाखून से किया था.

नक्की लेक का सर्वाधिक प्रसिद्ध स्थल टोड रॉक व्यू प्वाइंट को माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story