उदयपुर से मात्र 3 घंटे दूरी पर छिपी है ये जगह, खूबसूरती के आगे फींके लगते हैं मिस्त्र और अफ्रीका

Aman Singh
Sep 14, 2024

यह जगह अब राजस्थान में सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक बन गई है.

राजस्थान के पाली जिले में स्थित एक छोटा सा गांव जवाई है, जो जवाई नदी पर स्थित है.

जवाई अपने शानदार वाइल्ड लाइफ सफारी एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता हैं.

यह भारत के बेस्ट जंगल सफारी डेस्टिनेशन में से एक है. यहां पर सफारी करने के लिए कोई सीधी रोड नहीं बल्कि ढेड़ी-मेढ़ी चट्टाने हैं.

जवाई से सनसेट, लेक और शानदार मिल्की वे को देखा जा सकता है.

जवाई साल भर खुला रहता है. अगर आप एक वाइल्ड लाइफ लवर हैं और तेंदुए देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको जवाई जरूर पहुंचना चाहिए.

जवाई में आप तेंदुए, पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां, भालू, लकड़बग्घा, मगरमच्छ आदि देख सकते हैं.

जवाई पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको उदयपुर आना होगा. आपको उदयपुर से जवाई के लिए डायरेक्ट टैक्सी मिल जाएगी, जिससे यहां पहुंचने में आपको 2.5-3 घंटे का समय लग सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story