जयपुर घूमने का कर रहे हैं प्लान... तो इन ऐतिहासिक जगहों का जरूर करें विजिट

Aman Singh
Oct 07, 2024

पिंक सिटी के नाम से फेमस जयपुर शहर एक बेहद खूबसूरत जगह है. जो पर्यटन स्थलों के लिए भी फेमस है.

जयपुर में घूमने के लिए देश के साथ-साथ विदेश से भी लोग आते हैं.

आइए आज हम आपको जयपुर के उन जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

जयपुर के इन जगहों पर जाकर आपको अच्छा अनुभव होगा.

हवा महल

जयपुर का हवा महल एक बेहतरीन जगह है इस महलत की स्थापना सन 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वितीय ने की थी.

जयगढ़ फोर्ट

अगर आप जयपुर घूमने का पलान कर रहे हैं, तो आप जयगढ़ फोर्ट भी घूमने जा सकते हैं.

जय महल

जयपुर के मानसागर झील के बीच में स्थित जयमहल एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक महल है, जहां लोग जाना अधिक पसंद करते हैं.

गहनों की मार्केट

आप जयपुर की प्रसिद्ध गहनों की मार्केट जोहरी बाजार भी घूमने जा सकते हैं.

आमेर का किला

आमेर का किला जयपुर में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है.

चौकी ढाणी

अगर आपको राजस्थानी कला और संस्कृति की झलक देखनी है, तो आप चौकी ढाणी जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story