अंतरिक्ष से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स को सबसे पहले दिया जाता है ऐसा खाना!
Sandhya Yadav
Sep 13, 2023
अंतरिक्ष में मिशन
भारत ही नहीं, दुनिया भर के कई देशों में अंतरिक्ष में अपने मिशन को पूरा करने के लिए एस्ट्रोनॉट्स को स्पेशल यान में भेजा जाता है. यहां पर एस्ट्रोनॉट्स कई तरह की खोज करते हैं.
समय लग जाता
अंतरिक्ष तक पहुंचने के लिए एस्ट्रोनॉट्स को अच्छा खासा समय लग जाता है और फिर वहां रहकर वहां से वापस आने में भी ठीक-ठाक समय लगता है.
लिमिटेड फूड आइटम
अंतरिक्ष में खोज के लिए पहुंचे एस्ट्रोनॉट्स वहां पर लिमिटेड मात्रा में ही धरती से लाया गया फूड आइटम खाते हैं. इस दौरान उनके पास बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं होते हैं.
खाने पर टूट पड़ते?
हालांकि लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठना है कि धरती पर लौटते ही एस्ट्रोनॉट्स अपनी क्रेविंग या भूख को मिटाने के लिए अपने पसंद की चीजों पर टूट पड़ते होंगे? लेकिन ऐसा सच में होता है या फिर नहीं इस बारे में पढ़िए.
वापसी के बाद क्या खाना मिलता?
क्या आप जानते हैं कि स्पेसशिप से उतरते ही एस्ट्रोनॉट्स को सबसे पहले क्या खाना दिया जाता है, अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.
स्ट्रिक्ट डाइट
जानकारी के मुताबिक, अंतरिक्ष से लौट के बाद शुरुआती दौर में एस्ट्रोनॉट्स को स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करनी पड़ती है, जिससे कि उनका पेट स्टेबल हो सके और खराब ना हो.
नींबू पानी
अंतरिक्ष यान से उतरने के बाद एस्ट्रोनॉट्स का सबसे पहले मेडिकल टेस्ट करवाया जाता है और फिर उन्हें नींबू पानी पिलाया जाता है.
ताजे सेब
नींबू पानी के बाद एस्ट्रोनॉट्स को ताजे सेब दिए जाते हैं और उन्हें ऐसा खाना दिया जाता है, जो की आसानी से पच जाए और उनके शरीर के लिए हेल्दी भी हो.
भुना हुआ गोश्त
सेब के बाद एस्ट्रोनॉट्स को कुछ देर बाद भुना हुआ गोश्त दिया जाता है और बाद में वाले फलों का सेवन भी कर सकते हैं.
फ्रीज फूड
अंतरिक्ष से आने के कुछ दिनों तक एस्ट्रोनॉट्स को ज्यादातर फ्रीज फूड ही दिया जाता है. उन्हें स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करवाई जाती है.
हर्बल या फिर ग्रीन टी
कुछ समय बाद हर्बल या फिर ग्रीन टी जैसी चीजें पीने की भी परमिशन मिल जाती है. इसके बाद एस्ट्रोनॉट्स चावल समेत अन्य भोजन भी आसान से खा सकते हैं.