क्यों काला होता है बारिश वाले बादलों का रंग? जानें वजह

Sandhya Yadav
Aug 12, 2023

बारिश का मौसम

बारिश का मौसम किसे पसंद नहीं होता है? बारिश के मौसम में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होती है.

खुशनुमा माहौल

बारिश के मौसम में चारों तरफ खुशनुमा माहौल रहता है और गर्मी भी बिल्कुल नहीं लगती है.

आसमान में काले बादल

वहीं,जैसे आसमान में काले बादल छाते हैं, कुछ लोगों के चेहरे पर खुशी छा जाती है.

बादलों का रंग

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जैसे ही बारिश आने वाली होती है, वैसे ही आसमान में काले रंग के बादल छा जाते हैं.

बादल काले क्यों

यह कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि बारिश से पहले इन बादलों पर इतना सारा काला क्यों हो जाता है, तो चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

वाष्पीकरण की प्रक्रिया

दरअसल सबसे पहले धरती पर मौजूद पानी के वाष्पीकरण की प्रक्रिया होती है.

पानी भाप बनता है

इसके बाद जमीन का पानी भाप बनकर घने बादलों का निर्माण करता है.

ज्यादा भाप बनती बादल

बहुत अधिक मात्रा में आसमान में यह पानी इकट्ठा हो जाता है तो यह बादलों का रूप ले लेता है.

सूरज की रोशनी को रोक सकते

यह बादल इतना ज्यादा घने हो जाते हैं कि इनमें से सूरज की रोशनी तक आर-पार नहीं जा सकती है. यहां तक कि सूरज की रोशनी को भी बदल अवशोषित कर लेते हैं.

यह है वजह

इसके चलते जमीन से देखने पर बारिश वाले बादलों का रंग काला नज़र आता है.

झमाझम बारिश

बता दें कि यह बादल जितने ज्यादा काले होते हैं, उतने ही ज्यादा झमाझम बारिश होती है.

VIEW ALL

Read Next Story