आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और...

Zee Rajasthan Web Team
Dec 07, 2024

करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है.

इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.

कौन सा फल बैक्टीरिया को मार देता है?

नींबू बैक्टीरिया को मार देता है.

महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?

महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?

शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है.

बताएं, ट्रेन के डिब्‍बे पर H1 का बोर्ड क्‍यों लगा होता है?

दरअसल, H1 बोर्ड लगाने का मतलब है कि, वह डिब्‍बा AC फर्स्ट क्लास का है.

राजस्थान में कुल कितनी विधानसभा सीटें हैं?

200 विधानसभा सीटें

Disclaimer

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story