नमक का खारापन पानी में मिलकर ना सिर्फ बैक्टीरिया का सफाया करता है और घर की नेगेटिव एनर्जी को छूमंतर कर देता है
Pragati Awasthi
Sep 04, 2023
नमक का पोछा
नमक का पोछा लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पानी के गंदा होने पर तुरंत पानी बदले और फिर से उसमें साबुत नमक को डाल दें.
इस टाइम पर नहीं लगाना है पोछा
याद रहे नमक का पोछा लगाते वक्त समय का ध्यान रहें. कभी बी पोछा 12 बजे के बाद नहीं लगाना चाहिए. इसे वास्तु की दृष्टि से गलत बताया गया है.
साबुत नमक ज्यादा इफेक्टिव
पोछा लगाने में साबुत नमक का इस्तेमाल करें ना की नमक के पाउडर का. साबुत नमक को ज्यादा शुद्ध माना जाता है.
एंटी बैक्टीरियल
नमक को पोछा घर में लगाने पर मक्खी, मच्छर कीड़े मकोड़े भी भाग जाते हैं. क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती हैं.
मां लक्ष्मी
घर में नकारात्मकता नहीं होती तो मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहेंगी और हमेशा सुख समृद्धि बनी रहेगी.
वास्तु नियम का रखें ज्यादा
घर में कभी भी इन तीन दिन नमक का पोछा नहीं लगाना चाहिए, वरना इसके लेने के देने पड़ सकते हैं.
इन दिनों को करें अवॉइड
गुरुवार, मंगलवार और रविवार के दिन घर में नमक का पोछा नहीं लगाना चाहिए.
याद रहें ये बात
अगर आप हमेशा सुख रहना चाहते हैं तो कभी की किसी बुरी संगत वाले जातक के घर का नमक ना खाए.
शनि-मंगल और चंद्र का दुष्प्रभाव
अगर खाने की थाली में परोसे गये खाने में नमक या मिर्च कम लगे तो काला नमक और काली मिर्च डालें, ये आपको शनि, चंद्र और मंगल के दुष्प्रभावों से बचा सकता है.
बीमारी का सफाया
कोई बहुत समय से बीमार है तो उसके सिराहने पर कांच के एक बर्तन में नमक रखें और हर हफ्ते इसे बदलते रहें. सेहत मे सुधार दिखेगा.