ज्योतिष में लौंग

लौंग का इस्तेमाल हर घर में होता है और ज्योतिष शास्त्र में भी लौंग का काफी महत्व है.

Pragati Awasthi
Sep 04, 2023

पूजा पाठ

घरों में पूजा पाठ के दौरान देवी-देवता को भोग में लौंग का इस्तेमाल होता है.

नकारात्मक ऊर्जा

घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर किया जा सकता है.

लौंग का जोड़ा

मां दुर्गा को लौंग का जोड़ा चढ़ाने से मनोवांछित फल मिलता है.

सुख समृद्धि

लौंग के उपाय से घर में सुख, समृद्धि लाते हैं जो हमेशा बनी रहती है.

राहुदोष

शनिवार को लौंग का दान राहु का दोष खत्म कर सकता है.

सभी परेशानी छू मंतर

शिवलिंग पर भी लौंग अर्पित कर सकते हैं. 40 दिनों के अंदर सभी परेशानी से मुक्त हो सकते हैं.

मुंह में रख लें

घर से बाहर निकलते वक्त मुंह में दो लौंग रखें तो जिस काम को जा रहे हैं उसमें सफल होंगे.

हनुमान जी करेंगे बेड़ा पार

मेहनत का फल पाने के लिए हनुमानजी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाए और दो लौंग डाल दें.

मां लक्ष्मी की कृपा

रूपये पैसों की कमी हो तो मां लक्ष्मी को गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी अर्पित करें

तिजोरी भरी रहेगी

लाल कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियां बांधकर तिजोरी या आलमारी में रख दें.

केतु का असर होगा कम

21 लौंग कपूर में रखकर जला देने से राहु केतु दोनों के बुरे असर कम होते हैं.

बेकार लौंग

याद रहें लौंग तभी कारगर है जब उसकी कली टूटी नहीं हो. बिना कली वाली लौंग बेकार है.

VIEW ALL

Read Next Story