वास्तुशास्त्र के 11 नियम जो जिंदगी को कर सकते हैं खुशहाल

Zee Rajasthan Web Team
Jun 17, 2024

नियम मानने पर रहेंगे खुश

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में सुख संपदा बनाए रखने के बहुत से नियम है. जिनको ना मानने पर परेशानी हो सकती है.

हमेशा रहे सब भरा-भरा

घर में अनाज रखने वाली जगह हमेशा भरी रहनी चाहिए. यानी की स्टोरेज में पहले सामान भरा होना चाहिए.

मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद

जो लोग इन बातों को ध्यान रखते हैं, उन पर हमेशा मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद रहता है.

बाथरूम का वास्तु

बाथरूम में बाल्टी को हमेशा भर कर रखें, अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो बाल्टी को उल्टा कर दें.

पर्स खाली नहीं

अपने पर्स में हमेशा पैसे रखें, अगर पर्स का प्रयोग नहीं कर रहे हैं , तो एक सिक्का पर्स में रख लें.

कलश में गंगाजल

पूजा घर में रखा कलश हमेशा भरा रहे इस बात का ध्यान रखें. एक सिक्का भी इसमें गंगाजल के साथ रख दें.

खंडित ना हो मूर्ति

घर में पूजा घर को हमेशा ईशान कोण में होना चाहिए और कोई खंडिंत मूर्ति को ना रखें.

उत्तर दिशा

वास्तु के अनुसार घर के अधिकतर खिड़की,दरवाजे और बालकनी उत्तर दिशा में होने चाहिए

उत्तर पश्चिम दिशा

घर का बेडरूम हमेशा उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए, ऐसा करने पर रिश्ते अच्छे रहते हैं.

अग्नि तत्व

अग्नि तत्व की दिशा दक्षिण पूर्व में गैस या ट्रांसफार्मर को रखा जाना चाहिए.

रहें हमेशा बरकत

घर के मुखिया के कमरा हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा में बना होना चाहिए. ताकि रूपए-पैसों की कमी ना हो

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी माडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story