संस्कृत नाम आदित्य

ISRO का अगला मिशन आदित्य एल- 1 है जिसमें सूरज की स्टडी की जाएगी. सूर्य को संस्कृत में आदित्य कहा गया है.

Anuj Kumar
Aug 24, 2023

सूरज की बारी

चांद पर फतह के बाद अब सूरज की बारी है.

स्पेस ऑब्जर्वेटरी

इस मिशन के जरिए भारत पहली बार सौरमंडल में स्पेस ऑब्जर्वेटरी तैनात करेगा.

सूर्य की निगरानी

अंतरिक्ष यान हर वक्त सूर्य की ओर देखेगा और 24X7 नजर रखेगा.

जटिल मिशन

इसरो का आदित्य एल-1 मिशन, भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी का अब तक का सबसे जटिल मिशन है.

मिलेगी जानकारी

इस मिशन के जरिए सूरज के बारे में इंसान बहुत ज्यादा जान पाएंगे.

आदित्य-एल1 मिशन

इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ की मानें तो आदित्य-एल1 मिशन इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा.

ऑर्बिट एल-1

इस मिशन के तहत इसरो आदित्य-एल1 को ऑर्बिट एल-1 में लॉन्च करेगी.

मिशन सूरज

भारत का नया मिशन सूरज के भी नजदीक पहुंच जाएगी और उसके रहस्यों से पर्दा उठाएगी.

सात पेलोड

आदित्य-एल1 एक ऐसा स्पेक्राफ्ट है जिसमें सात पेलोड हैं.

मिशन आदित्य

इसरो अब सूर्य के लिए आगामी सितंबर में मिशन लॉन्च करेगा.

लागत

आदित्य-एल1 मिशन की लागत 378 करोड़ रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story