पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सिविल जज

सुमन बोदानी पाकिस्तान की सिविल जज बनने वाली पहली हिंदू महिला हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 06, 2023

शहदादकोट की रहने वाली हैं सुमन

सुमन बोदानी शहदादकोट की रहने वाली हैं जो सिंध प्रांत में है.

जुडिशियल सेवा में 54वां स्थान

जुडिशियल सेवा में सुमन बोदानी ने 54वां स्थान हासिल किया.

सिविज जज का पद

सुमन बोदानी को जुडिशियल मजिस्ट्रेट और सिविज जज का पद दिया गया.

इंटरमीडिएट की पढ़ाई शहदादकोट से

इंटरमीडिएट की पढ़ाई सुमन बोदानी ने शहदादकोट से की.

इंटरमीडिएट की पढ़ाई जेबिस्ट यूनिवर्सिटी से

LLB और LLM की पढ़ाई उन्होंने कराची की जेबिस्ट यूनिवर्सिटी से की.

जस्टिस रशीद रिजवी के साथ प्रैक्टिस

कराची के फेमस वकील रिटायर्ड जस्टिस रशीद रिजवी के साथ सुमन ने दो साल प्रैक्टिस की.

ग्रामीण इलाके से संबंध

एक ग्रामीण इलाके से सुमन संबंध रखती हैं.

सुमन के पिता हैं डॉक्टर

सुमन के पिता पवन बोदानी आंख के डॉक्टर हैं.

शहदादकोट में पिता का क्लिनिक

शहदादकोट में सुमन के पिता का क्लिनिक है.

लता मंगेशकर की प्रशंसक

रिपोर्ट्स की माने तो सुमन लता मंगेशकर की प्रशंसक हैं.

VIEW ALL

Read Next Story