क्या बीयर पीने से होते हैं मोटे, जानिए सच्चाई

Sneha Aggarwal
Aug 06, 2023

बीयर

चाय-कॉफी के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा बीयर पी जाती है.

2 लीटर

जानकारी के मुताबिक, भारत में बीयर की पर कैपिटा खपत 2 लीटर प्रति शख्स एक साल में होती है.

शौक

बहुत सारे लोगों को बीयर पीने का काफी शौक होता है.

दावा

हालांकि बीयर को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं, जिनमें से एक दावा ये भी किया जाता है कि बीयर पीने से मोटे होते है यानी पेट निकल जाता है.

कैलोरीज

कहा जाता है कि बीयर में बहुत ज्यादा कैलोरीज होती है.

पेट निकलना

इसकी वजह से रोज इसे पीने से ना केवल वजन बढ़ाता है बल्कि पेट भी निकल जाता है.

बीयर बेली

तकनीकी भाषा में ऐसे पेट निकलने को 'बीयर बेली' कहा जाता है.

सच

हालांकि कि यह दावा पूरी तरह सच नहीं है.

दूसरी ड्रिंक

अगर दूसरे ड्रिंक ऑरेंज जूस, ऐपल जूस, रेड वाइन या दूध की तुलना बीयर से करें तो इसमें कम कैलोरीज होती हैं.

भूख

बीयर पीने से भूख बढ़ती है, जिसके बाद लोग जमकर खाना खाते हैं. इसकी वजह से पेट निकलता है.

फैट

डॉक्टर्स के मुताबिक, एल्कॉहल पीने के बाद लीवर शरीर में फैट की जगह शराब पचाने की कोशिश करता है, जिसकी वजह से वजन बढ़ जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story