राजस्थान

राजस्थान के कई गांव और शहर के नाम सुने होंगे, जिनमें एक चीज आपको काफी कॉमन मिलेगी. इन शहर या गांव के नाम में लगा हुआ गढ़ जैसे-चितौड़गढ़, किशनगढ़,चित्तौड़गढ़,सुजानगढ़,अनूपगढ़ लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर ये क्यों होता है

Anamika Mishra
Jun 24, 2023

गढ़ का इतिहास

हमारे देश में गढ़ और किलों से जुड़ा काफी लंबा इतिहास है और उस गढ़ की वजह से भी शहर के नाम के पीछे गढ़ लगा दिया जाता है

इन शहरों के इतिहास में किसी गढ़ या किले का जरूर जिक्र होगा, ऐसे में इस नाम के पीछे गढ़ लगाया जाता है. जैसे- चितौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के उदाहण हैं.

मुगलों और राजपूतों के राज के कारण

भारत में लंबे अर्से तक मुगलों और राजपूतों ने राज किया और अपनी शानो - शौकत को दर्शाने के लिए भव्य किले बनाए जिनके नाम रखे

चितौड़गढ़ का किला

राजपूत शासकों की वीरता को दर्शाता राजस्थान के चितौड़गढ़ में चितौड़गढ़ का किला

मौर्य शासकों ने बनवाया

बेराज नदी के किनारे पर स्थित राजस्थान का यह किला बहुत विशालकाय है और इसका निर्माण मौर्य शासकों द्वारा करवाया गया था.

चितौड़गढ़

इस किले के कारण उस शहर का नाम ही चितौड़गढ़ पड़ गया.

VIEW ALL

Read Next Story