​इसाबेला इसले विहस्की

​इसाबेला इसले विहस्की, ये सबसे महंगी शराब मानी जाती है, जिसकी कीमत- 46 करोड़ है. यूनाईटेड किंगडम में बनने वाली ये शराब सबसे महंगी शराब की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है.

Zee Rajasthan Web Team
Jun 23, 2023

बिलियन एयर वोडका

बिलियन एयर वोडका, ये सिर्फ रईस लोगों की ड्रिंक है. जिसकी कीमत- 27.5 करोड़ रुपये के आसपास है. इसकी बोतल में ही 300 हीरे जड़े हुए हैं.

हेनरी IV शैंपेन

हेनरी IV शैंपेन, इस शराब का पूरा नाम Henri IV Dudognon Heritage Cognac Grande Champagne है, फ्रांस में बनने वाली ये शराब 15 करोड़ रुपये की है.

टकीला ले

टकीला ले, इसकी बोतल को गोल्ड और प्लेटिनम से बनाया जाता है और मेक्सिको में बनने वाली ये शराब 26 करोड़ की हैं. इसकी बोतल में 6400 हीरे जड़े हुए होते हैं.

रूसो बाल्टिक वोदका

रूसो बाल्टिक वोदका, की बोतल को 24 कैरेज प्योर गोल्ड से बनाया जाता है. इसकी कीमत 10 करोड़ बताई जाती है.

​दीवा वोदका

​दीवा वोदका, इसकी खासियत है, इसको बनाने की तकनीक, दीवा वोदका को फिल्टर करने के लिए कीमती रत्नों का इस्तेमाल होता है. जिसके बाद इसकी कीमत- 7.5 करोड़ तक पहुंच जाती है.

मेंडिस कोकोनट ब्रैंडी

मेंडिस कोकोनट ब्रैंडी, नारियल से बनने वाली ये ब्रैंडी , 7.5 करोड़ की कीमत में बिकती है.

​मैकालान

​मैकालान, ये एक सिंगल मॉल्ट व्हिस्की है. जिसकी बोतल पर शानदार कारीगरी होती है. इसकी कीमत- 4.7 करोड़ हैं.

रोमनी कॉन्टी वाइन

रोमनी कॉन्टी वाइन, इन वाइन की पहले सिर्फ 600 बोतल ही बनायी गयी थी. लेकिन डिमांड के चलते इसकी कीमत 4 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

आर्मंड डी ब्रिग्नैक मिडास

आर्मंड डी ब्रिग्नैक मिडास, वाइन की इस शराब की बोतल को हाथ से बनाया गया है और सोने से ढका गया है. इसकी कीमत है 2 करोड़ रुपये.

(डिस्क्लेमर- इस लेख का मकसद शराब को बढ़ावा देना नहीं, सिर्फ जानकारी देना है, आप बोतल के अंदर नहीं बल्कि उसके बाहर की खूबसूरती को निहार सकते हैं )

VIEW ALL

Read Next Story