बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण

बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण करने वाले उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को दरकिनार कर परमाणु हथियार को विकसित करना जारी रखा है.

Shiv Govind Mishra
Aug 11, 2023

अमेरिका की चिंता

अमेरिका ने एक बार फिर चिंता जाहिर की है. कि उत्तर कोरिया दुनिया को तबाह करने की तैयारी कर रहा है.

साइबर हैकिंग

रिपोर्ट के अनुसार,उत्तर कोरिया ने साइबर हैकिंग के जरिए करोड़ों पाउंड हासिल किए हैं.

हथियार निर्माण

साइबर हैकिंग के आए पैंसों का इस्‍तेमाल उत्तर कोरिया हथियारों पर कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

उत्तर कोरिया पर लगाए गए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों पर निगरानी रखने वाले विशेषज्ञों के एक दल ने एक अप्रकाशित रिपोर्ट तैयार की है.

परमाणु हथियार

इस रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार विकसित करना और परमाणु विखंडनीय सामग्री का उत्पादन जारी रखा है.

न्यूक्लियर टेस्ट

उत्तर कोरिया ने साल 2006 में पहली बार न्यूक्लियर टेस्ट किया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.

अमेरिकी पाबंदी

संयुक्त राष्ट्र ने प्योंग यांग की ओर से न्यूक्लियर और बैलिस्टिक मिसाइलों का उत्पादन रोकने के लिए देश के ज्यादातर निर्यात पर पाबंदी लगा दी.

रिपोर्ट का दावा

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संयुक्त राष्ट्र के लगाए गए प्रतिबंधों को दरकिनार कर किम जोंग उन परमाणु हथियार को तेजी के साथ विकसित करने में लगा हुआ है.

जनरल को हटाया

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने सेना के शीर्ष जनरल को हटा दिया था.

युद्ध की संभावना

साथ ही तानाशाह ने युद्ध की संभावना के लिए और अधिक तैयारी करने और अभ्यास के विस्तार का आह्वान किया.

VIEW ALL

Read Next Story