Ex-Pak minister again praises Rahul Gandhi: चीन के साथ चार साल से जारी सैन्य गतिरोध को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों को खुलकर जवाब दिए हैं. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन सैन्य गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि दोनों पक्षों की वार्ता अच्छी चल रही है. उन्होंने लंबे समय से जारी विवाद के समाधान की उम्मीद जताई. सिंह ने ये भी कहा, 'भारत चीन से लगी सीमा पर तेज गति से बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है. इससे देश की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन के साथ क्या कोई स्कोप बाकी है?


अगले सवाल में ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें सकारात्मक परिणाम और दोनों सेनाओं के बीच लगभग चार साल से जारी तनातनी के खत्म होने की उम्मीद है, इसके जवाब में सिंह ने कहा, 'अगर कोई उम्मीद नहीं है, तो बातचीत क्यों हो रही है. उन्हें (चीनी पक्ष को) भी उम्मीद है और इसी लिए वार्ताएं हो रही हैं.'


चार साल से बॉर्डर पर है तनातनी


भारत और चीन की सेनाओं के बीच मई 2020 से गतिरोध जारी है और सीमा विवाद का पूर्ण समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. हालांकि दोनों पक्ष कई विवादित बिंदुओं से पीछे हट गए हैं. वहीं रक्षा मंत्री ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साधने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, 'वे (कांग्रेस) भारतीय सैनिकों की बहादुरी पर सवाल उठा रहे हैं...आप किसका मनोबल गिरा रहे हैं? आपका इरादा क्या है? मैं भी 1962 की बात कर सकता हूं.'


गौरतलब है कि जून 2020 में गलवान घाटी में हुई भीषण झड़प के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी गिरावट आई. यह दशकों बाद दोनों पक्षों के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था.


पाकिस्तानी नेता ने की राहुल गांधी की तारीफ


भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Fawad Chaudhry) का राहुल गांधी की तारीफ करना बड़ी चिंता का विषय है. इसलिए कांग्रेस को अपने नेता के प्रति ऐसे देश के ‘अगाध प्रेम’ पर स्पष्टीकरण देना चाहिए जो हमेशा भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता है. सिंह ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान से कांग्रेस के संबंध पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘एक ऐसे देश से इस अगाध प्रेम के पीछे कोई वजह जरूर होगी जो भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता रहा है. यह बड़ी चिंता का विषय है और भारत इस प्यार के पीछे की वजह जानना चाहता है.’


वेनेजुएला की तरह देश को बर्बाद करना चाहती है कांग्रेस?


राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश भारतीय चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है. वहीं ये पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान इसमें कामयाब हो रहा है, सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की चुनाव को प्रभावित करने की ‘औकात’ नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी की पार्टी के उस वादे के लिए शनिवार को फिर उनकी तारीफ की थी कि अगर कांग्रेस सत्ता में आयी तो संपत्ति के पुन: वितरण के लिए सर्वेक्षण कराएगी. सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिस तरीके से संपत्ति का पुन: वितरण करना चाहती है, उससे अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी और महंगाई बेकाबू हो जाएगी जैसा वेनेजुएला में हुआ था.


(इनपुट: भाषा)