आइए राजनाथ जी से सुनते हैं... संसद में नेहरू पर बरस रही बीजेपी, इधर पुराना वीडियो ढूंढ लाए कांग्रेसी
Viral Video: इस वीडियो में राजनाथ सिंह नेहरू की ऐसी तारीफ कर रहे हैं कि कोई कांग्रेसी ना कर पाए. मजे की बात है कि कांग्रेस ने यह वीडियो ऐसे समय शेयर किया है जब बीजेपी पंडित नेहरू को लगातार टारगेट पर टारगेट किए जा रही है. खुद राजनाथ सिंह भी हाल के दिनों में संसद में नेहरू को निशाने पर ले रहे हैं.
Rajnath Singh Praising Nehru: राजनीति क्या गजब चीज है.. इसकी बानगी देखनी हो तो इंडियन पॉलिटिक्स में आपका स्वागत है. नेहरू को घेरते-घेरते बीजेपी एक तरफ अपने नेता अमित शाह के आंबेडकर पर एक बयान के चलते बैकफुट पर आ गई. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ये बाजी अपने हाथ से फिसलने नहीं देना चाह रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर दिया है. यह वीडियो पुराना है और इस वीडियो में राजनाथ सिंह देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की ऐसी तारीफ कर रहे हैं कि कोई कांग्रेसी भी ऐसी तारीफ ना कर पाए.
वीडियो पर मजेदार कैप्शन लिखा है..
दरअसल, इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने मजेदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा कि 'भाजपा वाले चाहे जो भी कहें, आइए राजनाथ जी से सुनते हैं कि वह पंडित नेहरू जी और उनके योगदान के बारे में क्या सोचते हैं' इतना तो लिखकर राजीव शुक्ला निकल गए लेकिन यह नहीं लिखा कि वीडियो कितना पुराना है.
नेहरू की ऐसी तारीफ कर गए राजनाथ..
यह वीडियो जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य का है. वीडियो में राजनाथ सिंह कहते हैं कि इस सच्चाई को कोई अस्वीकार नहीं कर सकता कि नेहरू जी एक बहुत ही मंझे हुए और अनुभवी स्वतंत्रता सेनानी थे. मैं यह मानता हूं कि हम सब सिर्फ उनकी जयंती मनाने के लिए एकत्र नहीं हुए हैं बल्कि स्वतंत्र भारत में प्रजातंत्र की सफलता मानाने के लिए एकत्र हुए हैं. इतना ही नहीं राजनाथ ने यह भी समझाया कि कैसे नेहरू ने कैसे नए भारत और लोकतंत्र को आगे बढ़ाया.
'नेहरू का नाम सबसे आगे'
राजनाथ ने यह भी कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में नेहरू का नाम सबसे आगे है. मजे की बात है कि कांग्रेस ने यह वीडियो ऐसे समय शेयर किया है जब बीजेपी पंडित नेहरू को लगातार टारगेट पर टारगेट किए जा रही है. यहां तक कि खुद राजनाथ सिंह भी हाल के दिनों में संसद में नेहरू को निशाने पर ले चुके हैं. अब देखना होगा कि इस वीडियो को लेकर बीजेपी या राजनाथ कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं. लेकिन ये तय है कि कांग्रेसी नेता इस वीडियो का जमकर प्रचार करने में नहीं चूकेंगे.