`द कश्मीर फाइल्स` पर मौलाना का भड़काऊ बयान, कहा- खुदा कसम तुम मिट जाओगे...
The Kashmir Files: `द कश्मीर फाइल्स` के विरोध में एक मौलाना ने विवादित बयान दिया है. बात बिगड़ी तो मौलाना ने फौरन दूसरा वीडियो जारी करते हुए माफी मांग ली है.
राजौरी: फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' के विरोध में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की एक मस्जिद के मौलाना ने विवादित बयान दिया है. मौलाना ने अपनी तकरीर में कहा, 'हमने इस मुल्क पर 800 साल राज किया है इसलिए खुदा की कसम तुम मिट जाओगे हमारा निशान नहीं मिटेगा.'
'कश्मीर फाइल्स' पर लगे बैन: मौलाना
मौलाना ने ये भी कहा, 'हम लोगों ने हिंदुओं/काफिरों पर लंबा राज किया है. तुम एक फिल्म से हमारा अस्तित्व मिटाना चाहते हो. जो कभी नहीं हो सकेगा.' वहीं इस बयान के बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर भी तेज हो गया है. कुछ लोगों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जैसे लोग इस तरह के मौलानाओं को बढ़ावा देते हैं और हिंदुओं का विरोध करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में मौलवी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ये फिल्म बंद होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- कौन है कश्मीरी पंडितों का कातिल बिट्टा कराटे? फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में है जिक्र
वीडियो हुआ वायरल तो मांगी माफी
ये वीडियो जुमे के दिन का बताया जा रहा है जिसमें मौलवी ने कहा, 'हमने सैकड़ों साल दुनिया पर राज किया तुम 70 साल की हुकूमत में हमारा निशान मिटाना चाहते हो. खुदा की कसम तुम मिट जाओगे मगर कलमा पढ़ने वाले कभी नहीं मिटेंगे.' हालांकि इस बयान के बाद मौलवी ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है.
हाल ही में रिलीज हुई कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाती विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस मूवी को देखने वाले कई लोगों को कहना है कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को पर्दे पर देखना भी आसान नहीं है.
LIVE TV