रामनाथ कोविंद होंगे एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. रामनाथ कोविंद अभी बिहार के राज्यपाल हैं. पेशे से वकील कोविंद 1998 से 2002 तक भाजपा के दलित मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं.
नई दिल्ली : रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. रामनाथ कोविंद अभी बिहार के राज्यपाल हैं. पेशे से वकील कोविंद 1998 से 2002 तक भाजपा दलित मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं. नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एनडीए के सभी दलों ने कोविंद के नाम पर सहमति जतायी है.
अमित शाह को उम्मीद-कोविंद के नाम पर सहमत होंगे राजनीतिक दल
शाह ने कहा, 'कोविंद हमेशा दलितों और पिछड़े के लिए संघर्ष करते रहे हैं. आशा करते हैं कि कोविंद के नाम पर सभी दल सहमत होंगे.' कोविंद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं. इसके अलावा वह दो बार राज्यसभा और संसदीय समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. कोविंद सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में वकालत कर चुके हैं.
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद अमित शाह ने कोविंद के नाम का ऐलान किया.
रामनाथ कोविंद : जानें कौन हैं एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
कोविंद यूपी के कानपुर देहात के रहने वाले हैं.
इसके पहले सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि राष्ट्रपति पद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर एनडीए में करीब-करीब सहमति बन गयी है और एनडीए की तरफ से सुषमा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं. हालांकि, सुषमा ने मीडिया की इस चर्चा को खारिज कर दिया कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं.