नई दिल्ली : सीबीएसई पेपर लीक मामले में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए परीक्षाओं को दोबारा से कराने का फैसला किया है. 12वीं का अर्थशास्त्र का एग्जाम 25 अप्रैल को होगा. 10वीं के गणित के पेपर की अभी जांच की जा रही है. 15 दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो केवल दिल्ली तथा हरियाणा में 10वीं के गणित का एग्जाम फिर से होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए पुन: परीक्षाओं के बारे में नई तारीखों की घोषणा की. अनिल स्वरूप ने 10वीं के गणित के पेपर के बारे में बताया कि गणित के पेपर के लीक का मामला हरियाणा और दिल्ली में देखने को मिला था. अभी जांच चल रही है. अगर 10वीं के पेपर फिर से कराने की नौबत आती है तो केवल दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ही गणित का पेपर फिर से कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 10वीं का एग्जाम जुलाई में हो सकता है. लेकिन सही फैसला जांच पूरी होने के बाद ही लिया जाएगा.



शिक्षा सचिव ने कहा कि पेपर लीक मामले में जिन बच्चों को परेशानी हुई है, उन्होंने चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. दिल्ली के बाहर पुन: परीक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली और हरियाणा के अलावा पेपर लीक के बारे में कहीं और से कोई सूचना नहीं है, इसलिए अन्य जगहों पर पेपर नहीं कराया जाएगा.


PM मोदी को लिखा पत्र
पेपर लीक मामले में लुधियाना की 12वीं की छात्रा जाह्नवी बहल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. जाह्नवी ने बताया कि उसने अपने कुछ दोस्तों और टीचर के साथ पेपर लीक मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की थी और वह व्हाट्स एप के जरिए ऐसे लोगों के संपर्क में आई जो पेपर लीक करते हैं. उसने बताया कि इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया. जाह्नवी ने बताया कि 17 मार्च को उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था, लेकिन वहां से भी कोई सुनवाई नहीं हुई. 



विपक्षी दलों का हमला
बता दें कि पेपर लीक मामले में एक तरफ जहां छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दल केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. एनएसयूआई ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. उधर, लगातार हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की सुरक्षा बढ़ा दी है. उनके आवास के आस-पास धारा-144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा कांग्रेस और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है.


पेपर लीक पर मनीष सिसोदिया का तंज, ये केंद्र सरकार है या लीकेज सरकार!


कांग्रेस ने कहा कि जो सरकार लगातार हो रहे पेपर लीक को नहीं रोक पा रही है, वह देश की सुरक्षा कैसे करेगी. दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने तो केंद्र सरकार को लीकेज सरकार तक कह दिया. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को इस मुद्दे पर देशभर के शिक्षा मंत्रियों के साथ एक दिन का ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन करने तक का सुझाव दे डाला. उधर, इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने करीब 20 लोगों से पूछताछ की है.