Nafe Singh Rathi Murder Update: हरियाणा के झज्जर जिले में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की आज सड़क पर सरेराह हुई हत्या से प्रदेश में राजनीतिक कोहराम मचा हुआ है. सभी पार्टियों ने इस हत्या पर गहरा दुख जताने के साथ ही प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ भी रोष जाहिर किया है. इनेलो के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने सवाल उठाया है कि राठी को जान का खतरा था. उन्होंने खतरे की आशंका देख सरकार से सुरक्षा भी मांगी थी लेकिन वह उन्हें क्यों नहीं दी गई. उन्होंने इस मर्डर केस को जंगलराज से जोड़ते हुए खट्टर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सरकार ने इस मामले में हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मांग के बावजूद राठी को नहीं दी गई सुरक्षा'


इंडियन नेशनल लोक दल अध्यक्ष ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, 'इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह जी हमारे बीच नहीं रहे. उन पर हुए कायराना हमले से पूरा इनेलो परिवार स्तब्ध है. नफे सिंह जी हमारी पार्टी ही नहीं हमारे परिवार का हिस्सा थे. वो मेरे भाई समान थे. नफे सिंह जी ने हाल ही में सीएम, गृहमंत्री, डीजीपी और कमिश्नर को खुद पर होने वाले हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. उस समय तो सरकार ने राजनीति की और सुरक्षा नहीं दी. क्या सरकार इस में बराबर दोषी नहीं है? भगवान नफे सिंह जी की आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस कठिन समय में दुःख सहने की शक्ति दें.'


'इसके लिए मैं सीएम को दोषी मानता हूं'


खट्टर सरकार पर बरसते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा, 'इसके लिए मैं सरकार और सीएम खट्टर को दोषी मानता हूं. कोई अगर सुरक्षा की मांग करता है तो सुरक्षा दी जानी चाहिए. हम इसमें चुप बैठने वाले नही हैं. सरकार को मजबूर कर देंगे कि मामले की जांच सीबीआई से कराए. इस पर मजबूत एक्शन लेंगे. इसके पीछे भी सरकार कह रही है कि लारेंस गैंग का काम है. कभी कोई उनकी तरफ से कोई उगाही नही मांगी गई. सरकार कह रही है कि लारेंस गैंग का काम है तो सुरक्षा क्यों नहीं दी.'


'बीजेपी ने प्रदेश में जंगलराज बना दिया'


कांग्रेस ने भी इस डबल मर्डर केस पर आक्रोश और दुख जाहिर किया है. हरियाणा कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, 'इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी जी की हरियाणा के बहादुरगढ़ में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रदेश में अराजकता इतनी बढ़ चुकी है कि बेखौफ बदमाशों ने 30 राउंड से भी अधिक गोलियां फार्च्यूनर कार पर बरसाईं. भाजपा ने आज प्रदेश में जंगलराज व्याप्त कर दिया है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं एवं इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.'


'ये खट्टर- दुष्यंत सरकार का भयावह चेहरा'


कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पोस्ट करके कहा, 'हरियाणा अराजकता की भेंट चढ़ चुका है. क़ानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. अपराध का शासन है, क़ानून व्यवस्था शमसान में है. बहादुरगढ़ में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या की खबर से मैं स्तब्ध हूं. हरियाणा में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. ये खट्टर-दुष्यंत सरकार का भयावह चेहरा है. लगातार हो रहे अपराध भाजपा- जजपा के खोखले दावों की पोल खोल रहे हैं. दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि तथा घायल हुए सुरक्षाकर्मियों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'


'अपराधियों का गढ़ बन गया है हरियाणा'


रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी एक्स पर पोस्ट करके इस घटना पर दुख और गुस्सा जाहिर किया. हुड्डा ने लिखा, 'बहादुरगढ़ में दिनदहाड़े इनेलो प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक श्री नफे सिंह राठी जी की गोली मारकर हत्या की खबर सुनकर गहरा आघात लगा है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों एवं समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. इस हमले में घायल हुए अन्य लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हरियाणा अपराधियों का गढ़ बन गया है. कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. अपराधी बेखौफ हैं और आम जन खौफ के साये में अपना जीवन गुजार रहे हैं. हरियाणा में आम जन की जुबान पर एक ही बात है कि प्रदेश में गोली चलाना, हत्या करना, फिरौती मांगना अब रोजमर्रा की बात हो गई है.'


खट्टर सरकार पर बरसे केजरीवाल


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी नफे सिंह राठी मर्डर केस पर दुख जताया. केजरीवाल ने कहा, हरियाणा में सरेआम हुई गोलीबारी में इनेलो नेता नफ़े सिंह जी की मौत बेहद दुखद है. उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति मैं संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं. बीजेपी ने हरियाणा की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. पुलिस को बदमाश पकड़ने के काम में लगाना था लेकिन बीजेपी ने हरियाणा की पुलिस को किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर लगा रखा है.


'प्रदेश का दिवाला पिट गया'


कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'ये बड़ा दुखद है. ये दर्शाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो गई है और दिवाला पिट गया है.' 


पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने भी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष श्री नफे सिंह राठी जी की सरेआम हुई हत्या अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. यह घटना प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाती है. हरियाणा की भाजपा सरकार जहां एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती वहां आम आदमी कितना ही सुरक्षित महसूस करता होगा, आज ये भी हम सब के समक्ष साक्ष्य है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करें.'


'नफे सिंह हमारे पुरानी साथी रहे'


बहादुरगढ़ में हुए नफे सिंह राठी मर्डर केस पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) कटघरे में हैं. JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 
'नफे सिंह राठी की हत्या बेहद दुखद है और यह घटना बहुत ही निंदनीय हैं. नफे सिंह हमारे पुराने साथी रहे हैं और उनका निधन अपूरणीय क्षति है. शोकाकुल परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर परिवार को यह क्षति सहने की शक्ति प्रदान करे और नफे सिंह जी की आत्मा को शांति प्रदान करे.'


'सरकार हमलावरों पर करेगी कड़ी कार्रवाई'


वहीं राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'मैंने अधिकारियों से इस मामले में तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा है. STF भी इस डबल मर्डर केस की जांच में जुट गई है. हत्यारों की तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही उनका सुराग लगा लिया जाएगा. सरकार घटना की तह तक जाकर रहेगी और दोषियों को कड़ी सजा सुनिश्चित करेगी.' 


आज बहादुरगढ़ में हुई नफे सिंह राठी की हत्या


बताते चलें कि इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी आज अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ एसयूवी में सवार होकर झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में जा रहे थे. तभी आई- 10 कार में आए 10 हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस हमले में 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई. घटना में राठी और उनके एक निजी सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.