Republic day 2023 73rd or 74th: हमारा देश 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस मनाने वाला है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं जिस रिपब्लिक डे का जश्‍न आप मनाने वाले हैं. उसके बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी रखते हैं. ज्‍यादातर लोगों में एक कन्फ्यूजन बना रहता है कि वे 73वां गणतंत्र दिवस मनाने वाले हैं या 74 वां. जिन लोगों को कहीं भाषण देना होता है या एंकरिंग करनी होती है. उन्‍हें तो इस बारे में अच्‍छे से जानकारी होना चाहिए. ऐसे में आपको भी इस बारे में जान लेना चाहिए कि इस साल भारत 73वां गणतंत्र दिवस का जश्‍न मनाने वाला है या 74वां.         


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे समझें इस गणित को 


देश 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र हुआ था. ऐसे में 26 जनवरी 1951 को एक साल पूरा हुआ, तब देश ने दूसरा गणतंत्र दिवस मनाया. इसी तरह से 1959 में 10वां, 1969 में 20वां, 1999 में 50वां. इसी तरह से 2022 में देश ने अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाया और अब 2023 में भारत 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा.   


26 जनवरी को ही क्‍यों मनाते हैं रिपब्लिक डे? 


26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था. भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी देकर 26 जनवरी 1950 को झंडा फहराया था और उस समय देश पूरी तरह से रिपब्लिक हो चुका था. तब से ही हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. इस कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति शामिल होते हैं और वे इस दिन झंडा फहराते हैं.  


26 जनवरी राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं ध्वज?


हमारे देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था, उससे पहले न तो देश में संविधान था और न ही राष्ट्रपति. ऐसे में 15 अगस्‍त के दिन प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. वहीं 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं