Awanish Awasthi: योगी सरकार में रिटायर्ड IAS अवनीश अवस्थी की वापसी, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
Advisor to CM: अवनीश अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हुए थे. अवस्थी को योगी सरकार में सबसे ताकतवर ब्यूरोक्रेट माना जाता था. योगी सरकार के बड़े फैसलों को लागू करने में उनकी अहम भूमिका थी.
UP News: अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सलाहकार बनाया गया है. 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. अवस्थी की गिनती योगी के भरोसेमंद अफसरों में की जाती थी. रिटायरमेंट से पहले ही यह चर्चाएं जोरों पर थीं कि उन्हें सेवा विस्तार मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि अब वह फिर से एक अहम जिम्मेदारी संभालेंगे.
सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए 28 फरवरी 2023 तक के लिए अवनीश अवस्थी को जिम्मेदारी दी गई है. वह इस दौरान अस्थायी सरकारी सेवक रहेंगे.
31 अगस्त को रिटायर हुए थे अवस्थी
बता दें अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हुए थे. उनके पास गृह के अलावा गोपन, वीजा-पासपोर्ट, जेल प्रशासन एवं सुधार, सतर्कता विभाग, धर्मार्थ कार्य विभाग की जिम्मेदारी थी. वह यूपीडा व उप्र. स्टेट हाईवेज अथॉरिटी (उपशा) के सीईओ और डीजी जेल भी थे. इसकी के साथ ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी उनके पास था..
योगी सरकार में थे सबसे ताकतवर अफसर
अवस्थी को योगी सरकार में सबसे ताकतवर ब्यूरोक्रेट माना जाता था. योगी सरकार के बड़े फैसलों को लागू करने में अवनीश अवस्थी की अहम भूमिका थी. योगी के सीएम बनते ही अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे. माना जा रहा है कि अब नई जिम्मेदारी में उनकी भूमिका पहले से ज्यादा विस्तृत हो जाएगी.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)