Ayodhya: प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील में दिया गया चावल-नमक, वीडियो हुआ वायरल तो हरकत में आया प्रशासन
Ayodhya News: वीडियो वायरल होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने स्कूल के प्रिंसिपल के निलंबन आदेश जारी कर दिए हैं और ग्राम प्रधान को नोटिस भी जारी किया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को भोजन में सिर्फ चावल-नमक दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटों बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. स्कूल के प्रिंसिपल के निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं और ग्राम प्रधान को नोटिस भी जारी किया है. वायरल वीडियो में, बच्चों को मिड-डे मिल कार्यक्रम के तहत उबले हुए चावल और नमक खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियोग्राफर स्कूल की दीवार पर लगा दिन के भोजन का मेन्यू भी दिखाता है और उसकी वास्तविकता से तुलना करता है.
जिला मजिस्ट्रेट ने दिए प्रिंसिपल के निलंबन के आदेश
मामले का संज्ञान लेते हुए अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने अयोध्या के चौरेबाजार क्षेत्र के दिहवा पांडेय प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल एकता यादव के निलंबन आदेश जारी कर ग्राम प्रधान को नोटिस भेजा है.
चूंकि स्कूल एक गांव के नजदीक है, इसलिए कई छात्र लंच ब्रेक में मिड मिल में मिला खाना लेकर घर चले जाते हैं और वहीं खाना खाते हैं. इसके कारण कुछ माता-पिता को बच्चों को भोजन में चावल-नमक दिए जाने के बारे में पता चला. कई अभिभावकों ने स्कूल के विरोध में प्रर्दशन भी किया. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर समय-समय पर औचक निरीक्षण करने को कहा गया है.
‘हमने तुरंत जांच के आदेश दिए’
अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'वीडियो देखने के बाद हमने तुरंत जांच के आदेश दिए. मैंने तत्काल निलंबन का भी आदेश दिया है. प्रिंसिपल को निलंबित कर प्रधान के खिलाफ नोटिस भेजा जाएगा. और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)