मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच में हर दिन परत दर परत नए-नए राज खुल रहे हैं. अब तक जिस मिस्ट्री गर्ल की बात की जा रही थी उसका खुलासा हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने जिस संदिग्ध लड़की का जिक्र किया था वो रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती की दोस्त जमीला हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर उनके घर पर प्रियंका खेमानी, जमीला और महेश शेट्टी पहुंचे थे लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें अंदर आने नहीं दिया और वापस भेज दिया था. हालांकि बाद में जमीला सुशांत के घर के स्टाफ मेंबर्स से मिलकर निकल गई थीं.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई को सौंपने से दोबारा इनकार कर दिया. बॉलीवुड के सितारों से लेकर विपक्षी दल भी सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठा रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक बार फिर कहा कि मामले की जांच मुंबई पुलिस ही करेगी. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो महीने बाद मुंबई पुलिस की जांच एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है.


ये भी पढ़े- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से खामोश करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर तोड़ी चुप्पी


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 'महाराष्ट्र पुलिस सुशांत सिंह केस की जांच के लिए कैपेबल है. मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती है. महाराष्ट्र सरकार इस केस को CBI को सौंपने के खिलाफ है. अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है, देखते हैं क्या होता है.'


ये भी पढ़े- Saif Ali Khan Birthday: सैफ अली खान का 50वां जन्मदिन, देखिए जश्न की PHOTOS


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति भी जबरदस्त रूप से गरमाई हुई है. सूबे के ताकतवर नेताओं को लेकर इस मामले में विवाद गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे ने तो इसे मर्डर केस करार देकर ठाकरे सरकार की भूमिका पर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.