पटना: एक तरफ एनडीए विधायक दल की बैठक (NDA Meeting) में नई सरकार के गठन का स्वरूप तय किया जा रहा है वहीं आरजेडी (RJD) की तरफ से भविष्य के ‘संकेत’ दिए जा रहे हैं. आरजेडी नेता मनोज झा (Manoj Jha RJD) ने नीतीश (Nitish Kumar) का बिना नाम लिए निशाना साधा है. मुख्यमंत्री बनने का उनका ‘सपना’ बताया है. मनोज झा ने इशारों ही इशारों में कहा है, नीतीश कुमार ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश पर निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) पर आरजेडी (RJD) नेता मनोज झा ने कहा, ‘कुछ दिन इंतजार कीजिए 40 सीट लाकर जनता द्वारा खारिज कर देने के बाद अगर कोई व्यक्ति विशेष मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है तो ये ख्वाब बिहार को नहीं पच रहा.’


बीजेपी के पास सीएम फेस नहीं
आरजेडी (RJD) नेता मनोज झा ने आगे कहा, ‘कितनी बड़ी विडंबना है कि बीजेपी (BJP) 74 सीट लाती है लेकिन CM का चेहरा नहीं है उनके पास. मिल भी नहीं रहा है, खोजना भी नहीं चाह रहे हैं. बड़ा दबाव है! तो 40 सीट वाले को CM पद का उम्मीदवार चुनेंगे. 4 सीट HAM और VIP की हैं. इस विडंबना का अनफोल्डिंग आगे कैसे होगा? हमें इंतजार है.’

एनडीए की बैठक से ठीक पहले बयान?
बता दें, मनोज झा बयान एनडीए (NDA) विधायक दल की बैठक से ठीक पहले आया है. बैठक में नई सरकार का स्वरूप तय होगा. बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. विपक्षी महागठबंधन को इस चुनाव में 110 सीटें हासिल हुई हैं. भाजपा को 74, जदयू को 43, राजद को 75, कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्त हुई हैं. भाकपा माले को 12 और अन्य के खाते में 8 सीटें गई हैं.
(INPUT: ANI)


VIDEO