Jammu Kashmir News: कश्मीर घाटी के जोजिला दर्रे (Zojila Pass) के पास एक भयानक सड़क हादसा (Terrible road accident) हो गया. इसमें केरल के 7 पर्यटकों की मौत हो गई. जोजिला दर्रा क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा मंगलवार को हुआ. लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले इस दर्रे में हुए दुर्घटना की जानकरी खुद अधिकारियों ने दी है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को ले जा रहा एक वाहन जोजिला दर्रे पर यादव मोड़ (Yadav turn) के पास अनियंत्रित हो गया. चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद यात्रियों ने भरी गाड़ी गहरी खाई में गिर गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने दी जानकारी


अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना में केरल के सात पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) श्रीनगर में भेजा गया है. इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. स्थानीय प्रशासन ने अपना काम शुरू कर दिया. हालांकि, अभी तक घटना की विस्तार से जानकारी नहीं मिली है.


पहाड़ों में गाड़ी चलाते हुए, इन बातों का रखें ध्यान


इस हादसे से करीब दो दिन पहले नैनीताल में भी इसी तरह की खबर सामने आई, जहां ट्रैंपो ट्रैवलर पलटने से 2 इंजीनियरों की मौत हो गई थी. इन दोनों ही हादसों से सबक लेने की जरूरत है. अगर आप भी सर्दियों के मौसम में पहाड़ों में घूमने जा रहे हैं तो सिर्फ ड्राइवर के भरोसे कभी न रहें. याद रहें  कि इन इलाकों में हमेशा लो बीम पर ही गाड़ी चलाएं. इससे सामने से आते हुए वाहन साफ दिखाई देते हैं. पहाड़ों पर कभी भी गाड़ी ओवरटेक नहीं करना चाहिए. गाड़ी को किसी दूसरी लेन में नहीं ले जाना चाहिए. पहाड़ों से उतरते हुए गाड़ी बंद करके नहीं उतारना चाहिए, क्योंकि इस दौरान पावर ब्रेक काम नहीं करता है. गाड़ी को खड़ी करते हुए हैंड ब्रेक का इस्तेमाल जरूर करें.


पहले भी हुए हैं कई हादसे


सर्दियों अक्सर बर्फ से ढके रहने वाला यह इलाका (जोजिला दर्रा) सड़क हादसों के लिहाज से काफी संवेदशील है. यहां पहले भी ऐसी भयानक दुर्घटनाएं हुई हैं. इसी साल मई महीने में एक टैक्सी यहां गहरी खाई में समां गई जिसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा मंदिर मोड़ पर हुआ था, जहां कार 400 फीट नीचे खाई में गिर गई थी और लाशों को खोजने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. बीते महीने जम्मू कश्मीर के डोडा से भी एक ऐसी ही खबर आई, जहां 56 यात्रियों वाली बस खाई में गिर गई. इसमें सवार 36 पर्यटकों की मौत हो गई. यह बस जम्मू से किश्तेवाड़ा के लिए रवाना हो रही थी तब यह भयानक घटना हुई थी.


(इनपुट: एजेंसी)