Narendra Modi News: पीएम मोदी ने रॉक लीजेंड और रोलिंग स्टोन्स के फ्रंटमैन मिक जैगर उस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने भारत को धन्यवाद कहा था.  जैगर ने एक गीत और हिंदी में लिखे एक नोट के साथ भारत को धन्यवाद कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैगर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘Thanks India Got away from it all here! धन्यवाद और नमस्ते भारत। रोज के कामों से  दूर; इधर आकर मुझे बड़ी ख़ुशी हुई. आप सबको बहुत प्यार के साथ, मिक.’


 



पीएम मोदी ने इस ट्वीट कर रिट्वीट करते हुए कहा, 'आप हमेशा वह नहीं पा सकते जो आप चाहते हैं', लेकिन भारत साधकों से भरी हुई भूमि है, जो सभी को सांत्वना और 'संतुष्टि' प्रदान करती है. यह जानकर खुशी हुई कि आपको यहां के लोगों और संस्कृति के बीच खुशी मिली. आते रहिए...’


अपनी भारत यात्रा के दौरान जैगर कोलकाता भी गए. यहां दिवाली और काली पूजा की तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.


रॉक म्यूजिक के सबसे बड़े नामों में से एक
मिक जैगर को उनके आइकॉनिक हिट गानों के लिए जाना जाता है, जिनमें 'सिम्पैथी फॉर द डेविल', 'यू कांट ऑलवेज़ गेट व्हाट यू वांट और गिम्मे शेल्टर' शामिल हैं। 2002 में लोकप्रिय संगीत की सेवाओं के लिए उन्हें नाइटहुड से सम्मानित किया गया था. मिग जैगर के छह दशकों से लंबे करियर ने उन्हें रॉक म्यूजिक के इतिहास में सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली लोगों में स्थान दिलवा दिया था. 


मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मिक जैगर ने भारत में COVID-19 के लिए धन जुटाने के लिए 2020 में चार घंटे के ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम में भाग लिया था. इसका आयोजन बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर और जोया अख्तर ने किया था.