पश्चिमी दिल्ली में 100 प्रतिशत टीकाकरण वाले पहले गांव को सांसद निधि से एक करोड़ रुपये: प्रवेश वर्मा
मेरे लोकसभा क्षेत्र में जो गांव या कॉलोनी सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीन लगवा लेगा, उसमें मैं मेरी सांसद विकास निधि से 1 करोड़ रु अलग से लगाऊंगा.
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सदस्य प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सोमवार को कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में जिस गांव या कॉलोनी में सबसे पहले 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो जाएगा वहां एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
अलग से एक करोड़ रुपये विकास कार्य में लगेंगे
भाजपा नेता ने ट्वीट किया, 'मेरे लोकसभा क्षेत्र में जो गांव या कॉलोनी सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीन लगवा लेगा, उसमें मैं मेरी सांसद विकास निधि से 1 करोड़ रु अलग से लगाऊंगा.'
दिल्ली में 65 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लगी
सोमवार को जारी एक टीकाकरण बुलेटिन में आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में टीके की कुल 65,26,770 खुराक लग चुकी है और कुल 15,78,382 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.