Delhi News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने गुरुवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ उमेर अहमद इलयासी (Umer Ahmed Ilyasi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उमेर इलयासी नें उन्हें 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्र ऋषि' बताया है. उमैर इलयासी ने कहा कि, मोहन भागवत का हमारे यहां आना एक सौभाग्य की बात है. वो इमाम हाउस पर आज मुलाकात करने आए और वो हमारे राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'भारत को विश्व गुरु बनाने की कोशिश'


उन्होंने कहा, 'देश की एकता, अखंडता बनी रहनी चाहिए, हमारी पूजा करने के तरीके अलग हो सकते हैं और उससे पहले हम सब इंसान हैं और इंसानियत हमारे अंदर रहनी चाहिए और हम भारत में रहते हैं तो हम भारतीय हैं. भारत विश्व गुरु बनने की कगार पर पहुंच रहा है और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सभी को प्रयासरत रहना चाहिए.


'संघ से रहा है पुराना रिश्ता'


उमेर इलयासी द्वारा भागवत को राष्ट्रपिता बोले जाने पर, पूछे गए सवाल पर उन्होंने फिर दोहराते हुए कहा कि, बिल्कुल वह हमारे देश के राष्ट्रपिता हैं. इसके साथ ही उमेर इलयासी के भाई शोएब इलयासी ने कहा, पिताजी का संघ के साथ एक पुराना रिश्ता रहा है. इसी परंपरा के तहत मौलाना जमील इलयासी जी की बरसी के मौके पर वह मस्जिद आए थे. यह पारिवारिक कार्यक्रम था और इसे बस इतना ही देखना चाहिए. हिंदू-मुस्लिम सद्भावना रहता ही है और उन्होंने कुछ दिन पहले मुस्लिम बुद्धिजुवियों से भी मुलाकात की, वह पहले भी मुस्लिम लोगों से मिलते रहे हैं.


इमाम इलयासी से मिलने पहुंचे RSS प्रमुख


दरअसल इमाम इलयासी से मिलने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद में उनके कार्यालय पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मुस्लिम समुदाय के अन्य कई नेता भी मौजूद रहे. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक समाज और जीवन के विभिन्न प्रकार के लोगों से मिलते रहते हैं. यह भी इसी सतत चलनेवाली संवाद प्रक्रिया का हिस्सा है.



(इनपुट- आईएएनएस)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर