Jodhpur Violence: राजस्थान का जोधपुर सांप्रदायिक तनाव की वजह से फिर सुर्खियों में है. वहां 2 पक्षों के बीच खूब पत्थरबाजी हुई है. सूरसागर इलाके में हुई इस घटना में 3 लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शहर का माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने धारा 144 लगा दी है.


अचानक बढ़ गया विवाद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक मिली जानकारी के हिसाब से इलाके में किसी मुद्दे पर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि इलाके में देखते ही देखते पत्थर फिंकने चालू हो गए. इस पत्थरबाजी में 3 लोगों घायल हुए हैं. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया है. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, एक दिन में 81% बढ़े मामले, मुंबई में दोगुने हुए केस


2 मई को भी हुआ था बवाल


गौरतलब है कि पिछले 40 दिनों के अंदर ही शहर में यह दूसरा बवाल है. इससे पहले 2 मई को ईद के दिन भी शहर में खूब हिंसा हुई थी. 2 मई को ईद और परशुराम जयंती एक साथ मनाई जा रही थी और परशुराम जयंती के मौके पर रैली निकाली गई थी. इस बीच जालोरी गेट पर झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हो गया जो 2 दिन तक चलता रहा. उस मामले में पुलिस ने 33 मामले दर्ज किए और 250 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया. 


LIVE TV