S Jaishankar: इस समय पूरे देश में चुनाव का माहौल है. इस साल 18वां लोकसभा चुनाव होना है, जिसका शेड्यूल भी इलैक्शन कमिशन द्वारा जारी कर दिया गया है. इसी बीच आज ज़ी मीजिया के ज़ी मंच पर खास बातचीत करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि उन्होंने पहली बार कब और किस पार्टी को वोट दिया था. इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया इस बार वो किस मुद्दे को ध्यान में रखकर वोट करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमरजेंसी के बाद पहली बार डाला वोट


दरअसल, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खास बातचीत में बताया कि उन्होंने अपना पहला वोट 1977 के लोकसभा चुनाव में डाला था. उन्होंने इस चुनाव में जनता पार्टी को वोट किया था. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी खत्म होने के बाद हुए लोकसभा चुनाव की बहुत अहमियत थी और उस समय पूरे देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि वे लोकतंत्र को बचा पाएंगे या नहीं. एस जयशंकर ने कहा कि वे चुनाव के दौरान जेएनयू में पढ़ाई कर रहे थे और उस वक्त तक वह यूपीएससी का रिटन एग्जाम दे चुके थे और इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे.


विदेश मंत्री ने बताया क्या है हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती


एस जयशंकर ने बताया कि उनका पहला वोट लोकतंत्र को बचाने के लिए था और इस साल वह देश में होने वाले लगातार बदलाव के लिए वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि हम विकसित भारत बना पाएंगे या नहीं इसलिए हमें निरंतरता के लिए नहीं, बल्कि निरंतर बदलाव के लिए वोट करना है.


कैसे अगले 25 सालों में भारत बनेगा विकसित देश


उन्होंने ज़ी मंच कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी सरकार जो पिछले 10 सालों में बदलाव लाई है, उसको आधार बनाकर हम अगले 25 सालों यानी 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य कैसे हासिल करेंगे.