नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शनिवार को सभी भारतीयों से असम (Assam) तथा बिहार (Bihar) के बाढ़ पीड़ितों की मदद के प्रयासों में योगदान देने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आने के बाद शुरू हुई सियासी उठापटक के बीच पायलट को उपमुख्यमंत्री पद तथा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. पायलट ने ट्वीट किया कि असम तथा बिहार में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. सिर्फ असम में ही 68 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा 36 लाख लोग प्रभावित हैं.



उन्होंने लिखा, 'मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि वे एक साथ आएं और भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के प्रयासों में योगदान दें.’ गौरतलब है कि दोनों पदों से 14 जुलाई को हटाए जाने के बाद बीते चार दिनों में यह उनका पहला ट्वीट है. पद से हटाने के बाद पायलट ने मंगलवार को ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.’


ये भी पढ़ें:- DU में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक ले सकेंगे एडमिशन