चंडीगढ़: अकाली नेता परमिंदर सिंह ढींढसा ने विधानसभा में शिरोमणि अकाली दल के विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे पार्टी ने तुरंत स्वीकार भी कर लिया है. शिरोमणि अकाली दाल ने विधायक दल के नेता की अगली कमान साहनेवाल से विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों को सौंपी है. परमिंदर ढींढसा शिरोमणि अकाली दल के राज्य सभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा से बेटे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल को पंजाबी भाषा में लिखे अपने इस्तीफे में परमिंदर ढींढसा ने कोई कारण नहीं बताया और मात्र दो लाइनों में यह जानकारी दी कि वह सदन में विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दे रहे हैं, और लिखा कि इसे मंजूर करने की कृपा करें. जानकारी के अनुसार परमिंदर ढींढसा ने बाद दोपहर करीब तीन बजे अपना इस्तीफा भेजा, जिसे पार्टी ने मंजूर करते हुए इसकी जानकारी ट्वीट के जरिये सार्वजनिक भी कर दी. 


उधर, परमिंदर ढींढसा के पिता सुखदेव सिंह ढींढसा ने परमिंदर सिंह ढींढसा के फैसले का स्वागत किया है. परमिंदर ढींढसा ने स्पष्ट कहा है कि वो दोनों शिरोमणि अकाली दल में ही रहेंगे. सुखदेव सिंह ढींढसा ने हालांकि यह भी कहा कि उनकी परमिंदर ढींढसा से कोई बात नहीं हुई है, मगर सुखदेव सिंह ढींढसा ने यह भी कहा कि पार्टी में डेमोक्रेसी नहीं है. फिलहाल परमिंदर ढींढसा और सांसद सुकदेव ढींढसा का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा यह भी देखना होगा, मगर परमिंदर सिंह ढींढसा के इस फैसले से राजनैतिक अटकलें तेज हो गई हैं.


ये भी देखें-: