नई दिल्लीः देशभर में आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ रक्षा बंधन का पर्व भी मनाया जा रहा है. भाई-बहन के रिश्ते को पवित्र धागे में पिरोने वाला यह त्योहार भारतीय संस्कृति अहम परंपराओं में से एक है. देशभर में जा बहने अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बंधकर आशीष प्राप्त करती है. इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर धागा बांध उनसे रक्षा का वचन लेती हैं. रक्षा बंधन के पावन अवसर पर आज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी अपने भाई को राखी बांधी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राखी बांधी. साध्वी निरंजन ज्योति ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं.


 



मुख्तार अब्बास नकवी केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं. रक्षा बंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने पहले तो ट्वीट कर भाई बहन के इस पावन पर्व की बधाई दी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लाल किल के प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संदेश की शुरुआत में देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी.