बाबरी मस्जिद पर एक पोस्ट से मचा हड़कंप, अचानक सपा ने महाराष्ट्र में छोड़ा MVA गठबंधन का साथ, जानें पूरा मामला
Samajwadi Party decides to leave MVA: महाराष्ट्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी महा विकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं रहेगी. सपा विधायकों ने आज शपथ भी ले ली जबकि एमवीए विधायक इससे दूर रहे.
Babri Masjid demolition post by Uddhav aide: महाराष्ट्र में शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी सहयोगी द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाये जाने और संबंधित अखबार के विज्ञापन की सराहना किये जाने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को विपक्षी महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा की. महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं. सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा, “शिवसेना (उबाठा) द्वारा बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था. उनके (उद्धव ठाकरे के) सहयोगी ने भी मस्जिद को ढहाये जाने की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है.”
'मैं अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं'
आजमी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “हम एमवीए छोड़ रहे हैं. मैं (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेश सिंह यादव से बात कर रहा हूं.” शिवसेना (उबाठा) के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की घटना पर पोस्ट किया था, जिसके जवाब में सपा ने यह कदम उठाया.
जानें किसने किया था पोस्ट?
नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा, “मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया. ” शिवसेना (उबाठा) सचिव ने पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. आजमी ने कहा, “अगर एमवीए में कोई भी ऐसी भाषा बोलता है, तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए?”
अबू आजमी ने कही दो टूक
वहीं ईवीएम मुद्दे का हवाला देकर एमवीए विधायकों के आज शपथ नहीं लेने पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी प्रमुख अबू आजमी का कहना है कि हमें इससे क्या लेना-देना. मैं यह भी सुझाव देता हूं अगर लोगों को संदेह कि ईवीएम में गड़बड़ी होती है तो सभी को मिलकर इसे चुनाव से हटा देना चाहिए. इनपुट भाषा से भी