Sambhal Violence: संभल हिंसा के दिन क्या-क्या हुआ था? 86 सेकेंड का वीडियो खोल देगा हर राज
Sambhal News: संभल हिंसा पर बहुत बड़ी खबर आ रही है. माहौल खराब करने से जुड़े नए-नए वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया की भी निगरानी हो रही है. हिंसा और दंगों वाले दिन क्या-क्या हुआ था? ये सिलसिलेवार तरीके से कड़ी दर कड़ी जोड़कर सच का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
Sambhal Voilence update: संभल हिंसा पर बहुत बड़ी खबर आ रही है. हिंसा से जुड़े नए-नए वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस इस बीच सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी निगरानी कर रहे हैं. हिंसा और दंगों वाले दिन क्या-क्या हुआ था? ये सिलसिलेवार तरीके से कड़ी दर कड़ी जोड़कर सच का पता लगाने के लिए जांच जारी है. इस बीच 24 नवंबर को 86 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
86 सेकेंड का वीडियो खोलेगा संभल हिंसा का राज?
86 सेकेंड का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक घर के बाहर अचानक भीड़ जुटने लगती है. उसे गहराई से देखने पर अहसास हो जाता है कि मानो कुछ लोग दंगे की प्लानिंग कर रहे हों. वीडियो में दिख रहे कई लोगों के चेहरों पर कपड़ा बंधा हुआ है. इस तरह वो दंगाई अपना चेहरा यानी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. संभल की जामा मस्जिद जिस पर हिंदू पक्ष हरिहर मंदिर होने का दावा करता आया है उस मस्जिद की ओर जाने से पहले ये सभी लोग एक कंस्ट्रक्शन साइट के सामने से ईंट और पत्थर उठाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- संभल हिंसा के दिन क्या-क्या हुआ था? 86 सेकेंड का वीडियो खोल देगा हर राज
'86 सेकंड'...दंगे की साजिश 'डिकोड'
संभल हिंसा पर दूसरी बहुत बड़ी खबर ये है कि हिंसा से जुड़े वीडियो ही नहीं बल्कि कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं. उस ऑडियो क्लिप्स में दंगा भड़काने की प्लानिंग हो रही है. फोन कर लोगों को जामा मस्जिद आने को कहा जा रहा है. जी न्यूज के पास दो अलग-अलग ऑडियो सामने आए. जिसमें लोगों को जिसके पास जो हथियार हों उन्हें लाने को कहा जा रहा है.
ग्रीन लोशन की थ्योरी
संभल पुलिस ने हिंसा के जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से तीन आरोपी ऐसे हैं जिन्हें पुलिस ने जब पकड़ा तो उनकी आंखों के ऊपर और नीचे हरे रंग का लोशन लगा हुआ था. पुलिस ने जब उन पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये हरे रंग का लोशन उन्होंने आंसू गैस से बचने के लिए लगाया हुआ है. इस हरे रंग के लोशन को लगाने से उनकी आंखों पर आंसू गैस का असर कम हो जाता है. इस मामले को लेकर पुलिस ने अलग से एक FIR दर्ज की है.
सपा-कांग्रेस नेताओं का रिएक्शन
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने संभल हिंसा पर कहा, 'पत्थर मारने वालों के पोस्टर तो लग गए मगर गोली चलाने वालों पर क्या हुआ? मुसलमान हैं तो छाती पर गोली मारोगे क्या? अरे आप पत्थरबाजों के पैर पर मार देते. पीएम मोदी से अपील करता हूं कि मामले को देखें. CJI मामले पर संज्ञान लें.'
सपा प्रवक्ता फ़क़रुल हसन (Fakhrul Hasan Chaand) ने संभल हिंसा पर कहा, 'सर्वे के लिए जाने वालों ने जब नारेबाजी की तो पुलिस उनपर तो अब तक क्या कार्रवाई की है? उन्हें तो पुलिस ने क्लीनचिट दे दिया. पोस्टर जारी कर दिए, जबकि सुप्रीम कोर्ट के कुछ डायरेक्शंस होते हैं. ये लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए पोस्टर जारी करवा रहे हैं. राम गोपाल यादव ने कहा, 'संभल वाली घटना पर हमने दोनों दिन नोटिस दिया. जहां इनके फसने वाला काम होता है ये सदन स्थगित करवा देते हैं.'