Sambit Patra on EVM controversy: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के खिलाफ तीखे शब्दों में हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए पात्रा ने चुटकी ली कि कांग्रेस को मंगल ग्रह पर जाकर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने खड़गे की टिप्पणियों को हास्यास्पद और जनता के फैसले का अपमान बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईवीएम पर खड़गे का सवाल, संबित पात्रा का पलटवार


मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में ईवीएम को लेकर कहा था कि इसके कारण अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और गरीब वर्ग के लोगों के वोट बर्बाद हो रहे हैं. इस पर संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा, "क्या कांग्रेस मानती है कि ये वर्ग ईवीएम का इस्तेमाल करना नहीं जानते? यह उनके लिए अपमानजनक सोच है." पात्रा ने खड़गे के इस तर्क को खारिज करते हुए इसे कांग्रेस की निराशा करार दिया.


"मंगल ग्रह जाएं, वहीं लड़ें चुनाव"


संबित पात्रा ने अपने अंदाज में कहा, "खड़गे जी कहते हैं कि ईवीएम, ईडी, सीबीआई और भारत सरकार उन्हें नहीं चाहिए. अगर ऐसा है, तो उनके लिए सबसे सही जगह मंगल ग्रह है. वहां न ईवीएम है, न चुनाव आयोग. वहां अपने शहजादे (राहुल गांधी) को कुर्सी पर बिठा दें." पात्रा के इस बयान ने न केवल कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया, बल्कि ईवीएम के खिलाफ कांग्रेस के अभियान को मजाक का पात्र भी बना दिया.


ईवीएम का नया मतलब- ऊर्जा, विकास, मेहनत


पात्रा ने अपने संबोधन में ईवीएम के लिए एक नया मतलब भी गढ़ा. उन्होंने कहा, "ईवीएम का मतलब है - ई से ऊर्जा, वी से विकास, और एम से मेहनत. यही कारण है कि भाजपा जीतती है. कांग्रेस को अपनी हार के लिए ‘आरबीएम’ (राहुल का बेकार मैनेजमेंट) को जिम्मेदार ठहराना चाहिए." यह बयान न केवल कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाता है, बल्कि भाजपा की अपनी उपलब्धियों को रेखांकित करता है.


झारखंड की जीत पर पात्रा का तंज


संबित पात्रा ने कांग्रेस पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए झारखंड के चुनाव परिणामों का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, "अगर ईवीएम में गड़बड़ी है, तो झारखंड में जेएमएम गठबंधन की जीत कैसे हुई? कांग्रेस सिर्फ तब ईवीएम का विरोध करती है, जब वह हारती है." पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह चुनावी हार को लेकर बहाने बनाती है, जबकि जनता ने उन्हें पहले ही खारिज कर दिया है.


कांग्रेस की गिरती साख पर तंज


संबित पात्रा ने मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हार का असली कारण उसका जनता से जुड़ाव खत्म होना है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस लगभग हर राज्य में किनारे लग चुकी है. "महाराष्ट्र में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया," पात्रा ने जोड़ा.