मुंबई:  शारदा चिट फंड घोटाले में  सीबीआई, SEBI के तीन अधिकारियों के घर और दफ्तर पर मुंबई में छापेमारी कर रही है. आरोप है कि साल 2009 में तीनों ने कोलकाता में तैनाती के दौरान शारदा चिट फंड के आरोपियों की मदद की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये तीनों अधिकारी CGM, DGM और डायरेक्‍ट स्तर के हैं. हालांकि इन अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं. 


सीबीआई ने शारदा पोंजी घोटाले के संचालकों को बचाने में कथित संलिप्तता के मामले में सोमवार को  SEBI के तीन अधिकारियों के दफ्तर पर छापेमारी की. 


ये भी पढ़ें- विधान सभा चुनाव के बीच ममता बनर्जी ने किराए पर लिए दो घर, जानें क्यों उठाया ये कदम



बता दें कि पश्चिम बंगाल में शारदा समूह के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं. इनमें आरोप लगाया गया है कि शारदा समूह के अधिकारियों और उनके सहयोगियों ने अपनी जाली योजनाओं के जरिए हजारों निवेशकों को ठगा.


ये भी पढ़ें- सचिन वझे-अनिल देशमुख की मुलाकात पर शरद पवार ने दी सफाई, SC पहुंचे परमबीर सिंह


सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और राज्य सरकार के अधिकारियों को मामले की जांच के लिए एजेंसी के जांच दल की हर मदद करने का निर्देश दिया था.