पुलवामा आतंकी हमले को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवादों में आए जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री पद के लिए सीरियस उम्मीदवार है. उन्होंने कहा कि अगर राजनाथ सिंह के भाग्य में है तो वह प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के मुद्दे को कई बार उठाया है, घटना के दिन भी उठाया और बाद में भी कई बार इस बात की. उन्होंने कहा कि इस वजह से ये कहना गलत होगा कि राज्यपाल रहते इस मुद्दे पर बात नहीं की. उन्होंने कहा कि इसी तरह किसानों का मुद्दा भी उन्होंने कई बार उठाया है.


हाल के दिनों में दिए एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने कहा था कि पुलवामा हमला केंद्र सरकार की विफलता का नतीजा था. सत्यपाल मलिक के इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए पूछा था कि जब सत्यपाल मलिक सूबे के राज्यपाल थे तब उन्होंने इस बारे में क्यों नहीं बात की थी?


राजस्थना के सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने कहा ‘मैंने तब भी पुलवामा मुद्दे को उठाया था…. उसी दिन, अगले दिन और फिर बाद में भी कई बार उठाया था. जब मैं राज्यपाल था तब भी मैंने किसानों का मुद्दा उठाया था... . यह कहना गलत है कि जब मैं पद से हट गया तब मैंने यह उठाया.’


मलिक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा ‘मैं उनके बारे में कैसे टिप्पणी कर सकता हूं. वह प्रधानमंत्री पद के ‘सीरियस उम्मीदवार’ हैं और उनके भाग्य में होगा तो (प्रधानमंत्री) अवश्य बन जायेंगे.’


सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर बीजेपी राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में वसुंधरा राजे को पेश करती है, तो भाजपा की जीत की संभावना अधिक होगी.


सत्यपाल मलिक ने कहा ‘मौजूदा परिस्थितियां उनके (भाजपा) लिये कठिन है. उनको कुछ चीजों को करना पड़ेगा. एक तो अडाणी वाले मामले में प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिया है…. संसद में वह बोले लेकिन अडाणी वाले मामले पर कुछ नहीं कहा. उस पर अगर वह नहीं बोलेंगे तो नुकसान हो जायेगा. और पुलवामा मुद्दे पर भी उनको स्पष्टीकरण देना चाहिए. अगर कोई जांच हुई है तो कार्यवाही करनी चाहिए. विपक्ष को सिर्फ इतना करना है कि एक उम्मीदवार के मुकाबले एक उम्मीदवार खड़ा कर दो…. मोदी जी कहीं नहीं होंगे... उसी में हार जायेंगे.’


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|