जम्मू-कश्मीर के जंगल में मिला आतंकियों का खुफिया ठिकाना, मामले की जांच जारी
Jammu Kashmir news: भारतीय सेना और सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जंगल के भीतर जब चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू की गई तो ये ठिकाना सामने आया.
Jammu Kashmir Terror alert: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. दूसरी जगह पर आतंकियों का एक मददगार भी पकड़ा गया है. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को ज़मीन पर बिखरे बर्तन और राशन की खेप मिली. ये सामान किसी झोपड़ी से नहीं बल्कि एक ऐसे तहखाने से मिला जहां पर आतंकवादी छिपे हुए थे. खबर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की हैं. जहां केल्लर के बिजब्रूद जंगल में जब सुरक्षाबलों की नज़र इस ठिकाने पर पड़ी वो सकते में रह गए. यहां से इतना ज्यादा सामान और राशन बरामद किया गया. मानो ये जगह आतंकियों का स्थायी डेरा हो. हालांकि सेना के इस जगह तक पहुंचने से पहले यहां छिपे आतंकी भाग चुके थे.
खुफिया इनपुट पर एक्शन
आपको बताते चलें कि भारतीय सेना और सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जंगल के भीतर जब चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू की गई तो ये ठिकाना सामने आया. सुरक्षाबलों ने इस ठिकाने को तो नष्ट कर दिया है. लेकिन पूरे इलाके पर पैनी नज़र रखी जा रही है. उधर बारामूला जिले के जांबाज़पोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम शौकत अहमद भट्ट है, ये जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है. उसके पास से एक एके-47, एक मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस मिले हैं.
जम्मू-कश्मीर में एक्शन जारी
आपको बताते चलें कि 2023 तक बीते 10 सालों में आतंकवाद पर लगभग पूरी तरह से काबू रहा. लेकिन 2024 में खासकर लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद आतंकी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. हालांकि विधानसभा चुनावों में यहां की जनता ने बिना डरे खुलकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया. इससे भी सीमा पार पाकिस्तान में बैठे आतंकी आका बौखलाए हुए हैं. इसलिए वो आए भारत के खिलाफ कोई न कोई साजिश बुनते रहते हैं. लेकिन ज्यादातर मामलों में उनकी दाल नहीं गल पाती है और आतंकी गुर्गे मारे जाते हैं.