नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और नए मामलों के साथ मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया (AK Walia) का निधन हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.


अपोलो अस्पताल में चल रहा था इलाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एके वालिया (AK Walia) ने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. वह तीन दिनों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे. बता दें कि डॉक्टर अशोक कुमार वालिया लगातार चार बार विधायक रहे. उन्होंने शीला दीक्षित की सरकार में राज्य मंत्री के रूप में काम किया था और स्वास्थ्य, शहरी विकास, भूमि और भवन विभागों का जिम्मा संभाला था.



सीताराम येचुरी के बेटे आशीष का कोरोना से निधन


गुरुग्राम के एक अस्पताल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) के बेटे आशीष येचुरी (Ashish Yechury) का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. इस बात की जानकारी सीताराम येचुरी ने खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, 'मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह कोविड के कारण खो दिया. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया.'



लाइव टीवी