मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कांग्रेस पार्टी (Indian National Congress) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की गठबंधन सरकार में उनके साथी का अब देश में दबदबा खत्म हो गया है. पवार ने कहा कि कांग्रेस को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि इससे अन्य विपक्षी दलों के साथ संबंध बनाने की संभावना बढ़ जाएगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवार ने कहा कि एक समय था जब कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है. इस सच्चाई को स्वीकार कर लेना चाहिए. एक बार कांग्रेस के भीतर जब इस बात को स्वीकार कर लिया जाएगा तो अन्य विपक्षी दलों के साथ उनकी निकटता बढ़ जाएगी.


ये भी पढ़ें: लोगों पर रौब झाड़ता था फर्जी DSP, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा


कांग्रेस अपने लीडरशिप पर अलग रुख अपनाने को नहीं है तैयार


पवार ने एक अलग नजरिए से पर विचार करने की अनिच्छा के लिए कांग्रेस पार्टी की भी आलोचना की. पवार ने कहा जब नेतृत्व की बात आती है, तो कांग्रेस में मेरे सहयोगी अलग नजरिया रखने के पक्ष में नहीं हैं. पवार ने बताया कि जब ममता बनर्जी को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एकजुट विपक्ष का चेहरा होने की बात सामने आती है, तो कांग्रेस के लोग कहते हैं कि उनके पास राहुल गांधी हैं. पवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि सभी दल खासकर कांग्रेस के सहयोगी अपने लीडरशिप पर अलग रुख अपनाने को तैयार नहीं हैं.


ये भी पढ़ें: एयरफोर्स में शामिल हुई MR-SAM मिसाइल, जानिए दुश्मनों के लिए कितनी है खतरनाक


कांग्रेस की आलोचना करते हुआ सुनाया किस्सा


जब पवार से ये पूछा गया कि क्या ये सब अहंकार के कारण है? तो इस पर पवार ने जमींदारों का एक किस्सा सुनाया. जिसने अपनी जमीन खो दी थी और हवेली का रखरखाव भी नहीं कर पाया. पवार ने कहा, 'मैंने उत्तर प्रदेश के जमींदारों के बारे में एक कहानी सुनाई थी, जिनके पास काफी जमीन और बड़ी हवेलियां हुआ करती थीं. लैंड सीलिंग ऐक्ट के कारण उनकी जमीन कम हो गई. हवेलियां बनी रहीं लेकिन उनके रखरखाव व मरम्मत की क्षमता जमींदारों की नहीं रही. उनकी खेती से होने वाली आय भी पहले जैसी नहीं थी. कई हजार एकड़ से सिमटकर उनकी जमीन 15-20 एकड़ रह गई. जमींदार जब सुबह उठा, उसने आसपास के हरे-भरे खेतों को देखा और ये सारी जमीन कभी उसकी थी, लेकिन अब नहीं है.'


यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की तुलना बंजर गांव के पाटिल (प्रमुख) से की जा सकती है, पवार ने कहा कि वह यह तुलना नहीं करना चाहेंगे.


LIVE TV