UP की बेटी Punjab में संभालेगी बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार इस कुर्सी पर बैठेगी कोई महिला IPS
Uttar Pradesh के मिर्जापुर जिले से ताल्लुक रखने वाली आईपीएस ऑफिसर शशिप्रभा द्विवेदी पंजाब में डीजीपी का पद संभाल रही हैं. इस पद पर बैठने वाली शशिप्रभा द्विवेदी पहली महिला आईपीएस ऑफिसर हैं.
Shashi Prabha Dwivedi News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से ताल्लुक रखने वाली आईपीएस शशिप्रभा द्विवेदी (IPS Shashi Prabha Dwivedi) एक अनोखा इतिहास बनाया हैं. आपको बता दें कि आईपीएस शशिप्रभा द्विवेदी को पंजाब में पहली आईपीएस महिला डीजीपी (First women DGP in Punjab) बनने का रुतबा हासिल हुआ है. शशिप्रभा द्विवेदी के साथ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव (IPS Gurpreet Kaur Deo) को भी डीजीपी रैंक के लिए प्रमोट किया गया है. गौरतलब है कि यह दोनों ही महिलाएं 1993 बैच की आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) हैं. जहां शशिप्रभा द्विवेदी ने 4 सितंबर 1994 को आईपीएस के तौर पर पंजाब पुलिस में शामिल हुई थी वहीं आईपीएस गुरप्रीत कौर देव एडीजीपी कम-एंटी-ड्रग स्पेशल टास्क फोर्स की प्रमुख जांच, ब्यूरो और एडीजीपी (प्रशासन), एडीजीपी (अपराध) के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं.
पहले भी संभाल चुकी हैं बड़ी जिम्मेदारी
डीजीपी रैंक (DGP Rank) मिलने के बाद राज्य में शीर्ष पुलिस रैंक की कुल संख्या13 हो गई है. आपको बता दें कि आईपीएस शशि प्रभा द्विवेदी (IPS Shashi Prabha Dwivedi) ने इससे पहले महिला और बाल मामलों के अतिरिक्त प्रभार के साथ एडीजीपी (ADGP) और पंजाब पुलिस सेल (Punjab Police Cell) के नोडल अधिकारी का पद भी संभाला हुआ है.
मिर्जापुर जिले में लाल डिग्गी की रहने वाली हैं आईपीएस शशिप्रभा द्विवेदी
आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी शशिप्रभा द्विवेदी मिर्जापुर जिले में लाल डिग्गी की रहने वाली हैं और इनकी शुरुआती पढ़ाई अपने जिले में ही पूरी हुई है. इन्होंने केबी कॉलेज से अपनी बीएससी की पढ़ाई पूरी की है. डीजीपी बनने की खबर के बाद पूरे जिले और परिवार में खुशी का माहौल है. इन दोनों नामों के साथ कई और नामों को डीजीपी रैंक के लिए प्रमोट किया गया है. इनमें वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र नामदेव ढोखे, ईश्वर सिंह, जितेंद्र कुमार जैन और सतीश कुमार अस्थाना का नाम भी शामिल है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं