शत्रुघ्न सिन्हा बोले- अपने दोस्त योगी जी के लिए काफी दुखी हूं, जो अपने गृह क्षेत्र में ही हार गए
सिन्हा ने अपने ट्वीट के जरिए, अखिलेश यादव, मायावती और लालू यादव की भी तारीफ की. उन्होंने मायावती को जननेता, अखिलेश को युवा और ओजस्वी व लालू यादव को महान नेता कहा है.
नई दिल्लीः यूपी और बिहार में हुए लोकसभा उपचुनावों में बीजेपी करारी ने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को एक बार फिर अपनी ही पार्टी और सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लगातार ट्वीट कर इशारों-इशारों में अपनी पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधा और आने वाले भविष्य को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दे डाली. सिन्हा ने अपने ट्वीट के जरिए, अखिलेश यादव, मायावती और लालू यादव की भी तारीफ की. उन्होंने मायावती को जननेता, अखिलेश को युवा और ओजस्वी व लालू यादव को महान नेता कहा है.
बीजेपी के लिए किए गए अपने ट्वीट में सिन्हा ने लिखा, 'सर, उत्तर प्रदेश और बिहार के उपचुनाव परिणाम आपको और हमारे लोगों को अपनी सीटबेल्ट कस के बांधने की तरफ इशारा कर रहे हैं. आगे का समय काफी कठिन है. आशा और प्रार्थना करते हैं कि हम इस संकट से जल्द ही उभरेंगे, जितनी जल्दी हो सके उतना अच्छा होगा. परिणाम हमारे राजनीतिक भविष्य के बारे में कई बातें कर रहे हैं. हम इसे हल्के में नहीं ले सकते. उम्मीद है कि पार्टी इस मुश्किल की घड़ी से जल्द निकलेगी.'
इसके बाद सिन्हा ने लिखा, 'बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैं युवा और ओजस्वी अखिलेश यादव, जननेता मायावती जी और महान नेता लालू को बधाई देता हूं. चुनावों में यूथ आइकन के तौर पर उभरे तेजस्वी यादव को भी शुभकामनाएं देता हूं. '
यह भी पढ़ेंः शत्रुघ्न सिन्हा का होलियारी ट्वीट, जब चिंटू और बब्लू ने प्रधान सेवक से पूछे ये 5 सवाल
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए दुख प्रकट किया है. उन्होंने लिखा है कि मेरे मित्र योगी जी के लिए काफी दुखी महसूस कर रहा हूं, जो अपने गृह क्षेत्र में ही हार गये. उन्होंने सही कहा कि अति आत्मविश्वास की वजह से इतनी बड़ी हार हुई है.
शत्रुघ्न सिन्हा यहीं नहीं रुके, उन्होंने गुरुवार को एक और ट्वीट कर इशारो-इशारों में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होनें अपने ताजा ट्वीट में लिखा, '...मैं बार-बार कह रहा हूं कि अहंकार, तुनक मिजाज या अतिआत्मविश्वास लोकतांत्रिक राजनीति में सबसे बड़े हत्यारे हैं, चाहे वह ट्रम्प, मित्रों या विपक्षी नेताओं से आए हों ....'
गौरतलब है कि यूपी की दो सीटों गोरखपुर और फूलपुर में हुए लोकसभा के उपचुनावों में बीजेपी समाजवादी पार्टी से हार गई. गोरखपुर से राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ साल 1998 से जीतते आ रहे हैं. वहीं फूलपुर सीट से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सासंद थे. वहीं बिहार की अररिया सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी ने बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया.