Shopian Encounter News: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, सुरक्षाबलों ने लश्क के दो आतंकियों को मार गिराया है. बता दे शोपियां के अलसीपोरा इलाके में सोमवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है.आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अलशीपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लश्कर के दो आतंकी ढेर


कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक जिसे अबरार के नाम से भी जाना जाता है. ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Let) का हिस्सा थे. कश्मीर पुलिस के एडीजीपी ने कहा कि आतंकवादी अबरार, कश्मीरी पंडित दिवंगत संजय शर्मा की हत्या में शामिल था.



खुफिया जानकारी के आधार पर अलसीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सुरक्षाबलों ने आम लोगों से अपील करते हुए रहा है कि वो मुठभेड़ वाली जगह से दूर रहें. कश्मीर पुलिस के आईजी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों और बाहरी मजदूरों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर, आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को नहीं रोक सकते. हमारा सीटी ऑपरेशन कश्मीर के सभी 3 क्षेत्रों में विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ एक साथ जारी रहेगा.