Sidhu Moose Wala mrder Case: मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने दावा किया है कि एनकाउंटर के दौरान मारे गए जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू दोनों ने उससे बात की थी. उसने अपने दोनों गुर्गों की तुलना बब्बर शेर से की है. गोल्डी बराड़ ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'इन दोनों ने हमारे लिए बहुत कुछ किया. इनका हम हमेशा एहसानमंद रहेंगे ओर हमेशा इनके परिवार की मदद के लिए हाजिर रहेंगे. आपको बताते चलें कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अटारी बॉर्डर के पास एक गांव में मंगलवार को एक मुठभेड़ में बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को मार गिराया था. दोनों पर मूसेवाला पर एक 47 से हमला करने का आरोप था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोन पर क्या बात हुई?


सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ में कनाडा से किए फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जब एनकांउटर वाले पुलिस ने उनके शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को टकराव हुआ था तब जगरूप ने उससे बात की थी. जिसमें जगरूप ने बताया था कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया है. गोल्डी बराड़ ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि उसने दोनों को सरेंडर करने को कहा था और साथ ही दोनों को छुड़वा लेने का वायादा भी किया था. लेकिन, दोनों ने कहा कि भाई तुम्हें अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दिखानी है और इसलिए अब वह सरेंडर नहीं करेंगे. गोल्डी बराड़ ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा है कि उसके दोनों बहादुर शूटरों ने पुलिस वालों को 6 घंटे तक रोक के रखा था.


मूसेवाला हत्याकांड का लेटेस्ट अपडेट


बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब में मानसा के पास उनके पैतृक गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पंजाब पुलिस ने ढेर कर दिया था. DGP के मुताबिक अटारी बॉर्डर के पास पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों शूटरों को मारा था पुलिस टीम की ये मुठभेड़ कई घंटों चली थी. इस एनकाउंटर में शूटर जगरूप रूपा और मन्नू कुसा मारे गए तो तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. पूरी मुठभेड़ के दौरान पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे थे.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर